एवरेस्ट स्कूल के दो पूर्व शिक्षकों पर रासुका
महराजगंज : जिला मजिस्ट्रेट अमरनाथ उपाध्याय ने एवरेस्ट स्कूल के गर्ल्स टॉयलट वीडियो वायरल प्रकरण में जेल भेजे गए प्रधानाचार्य समेत तीन आरोपितों में से दो पर सोमवार को रासुका लगा दिया। रासुका की जद में आए दोनों पूर्व शिक्षक सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी हैं। मालूम हो कि एवरेस्ट स्कूल के गर्ल्स टॉयलट के फाटक में प्रधानाचार्य आखोपुरो के भाई एस्जो ने हिडेन कैमरा लगाया था और दो दर्जन से अधिक अश्लील वीडियो बनाया था। इसमें से कुछ वीडियो को एवरेस्ट स्कूल से निकाले गए दो पूर्व शिक्षक 20 वर्षीय विजय बहादुर निवासी ग्राम बसंतपुर खुर्द व 22 वर्षीय अश्वनी कुमार निवासी वार्ड नंबर 22 विस्मिलनगर थाना कोतवाली ने बीते पांच जुलाई को वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने से आक्रोशित अभिभावकों व विद्याíथयों ने स्कूल गेट के सामने नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया था। इस मामले में सक्सेना नगर निवासी व अभिभावक सचींद्र द्विवेदी की तहरीर पर गर्ल्स टॉयलट में हिडेन कैमरा लगाने वाले एस्जो (प्रधानाचार्य के भाई), वीडियो वायरल करने वाले दो पूर्व शिक्षक अश्वनी कुमार, विजय बहादुर व प्रधानाचार्य आखो पोरो निवासी वार्ड नंबर 15 एजी कालोनी कोहिमा, नागालैंड के खिलाफ 66/67 आइटी एक्ट व 13/14, 17/18 पाक्सो एक्ट, में 4/6 स्त्री अश्लील रूपण प्रतिषेध अधिनियम, भारतीय दंड विधान की धारा 354 ग स्त्री व बालिका की निजता के अधिकार का उल्लंघन व सात सीएलए एक्ट के तहत सदर कोतवाली थाने में अभियोग पंजीकृत हुआ था। पुलिस ने ताबड़तोड़ छापा मार कर प्रधानाचार्य आखो पुरो व दो पूर्व शिक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था हालांकि मुख्य आरोपित एस्जो की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस अधीक्षक आरपी ¨सह ने रासुका की संस्तुति के साथ रविवार को रिपोर्ट डीएम को भेजी। डीएम ने बताया कि एसपी की संस्तुति के मद्देनजर दोनों आरोपित पूर्व शिक्षकों पर रासुका लगा दिया और मुख्य आरोपित की अति शीघ्र गिरफ्तारी कराने का निर्देश दिया है।