विद्यालय के पास पड़े मिले गोवंश के अवशेष
संवाद सूत्र, जहानगंज : ग्राम पंचायत शर्फाबाद के मजरा गुलरिया खेड़ा में प्राथमिक विद्यालय के गेट...
संवाद सूत्र, जहानगंज : ग्राम पंचायत शर्फाबाद के मजरा गुलरिया खेड़ा में प्राथमिक विद्यालय के गेट के पास और उसके सामने खेत में गोवंश के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा वहां बिखरे अवशेषों को एकत्र करवाकर पशुचिकित्साधिकारी को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने सात-आठ घरों में तलाशी भी ली, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा।
थाना क्षेत्र के गांव गुलरिया में शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय के गेट पर गोवंश के कटे कान पड़े मिले। करीब 9 बजे विद्यालय के कुछ बच्चे सामने स्थित खेत में गये तो एक जगह पर खून तथा गोमांस के टुकड़े पड़े दिखाई दिए। बच्चों ने अपने घरों पर जाकर बताया। किसी ग्रामीण ने गोहत्या की सूचना प्रभारी निरीक्षक संजीव ¨सह राठौर को दे दी। जिस पर पुलिस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। विद्यालय के बच्चों व आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस ने खेत में बिखरे पड़े गोमांस को एकत्र कराकर बोरी में भरवाया और पशु चिकित्साधिकारी को सूचना दी। उधर क्षेत्राधिकारी अखिलेश राय भी मौके पर पहुंच गए। बाद में पुलिस ने खेत के आसपास रह रहे घरों में भी तलाशी ली, लेकिन यहां पर सिर्फ महिलाएं ही मिलीं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उपनिरीक्षक त्रिभुवन ¨सह की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मौके पर पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी डा. रमेश चंद्र व डा. अमित दुबे ने अवशेषों का पोस्टमार्टम किया ।एक वर्ष मे कायम हुए तीन मुकदमे
गोकशी के लिए बदनाम जहानगंज थाना क्षेत्र में एक वर्ष में तीन मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, लेकिन पुलिस की लचर व्यवस्था के कारण यहां गोवध करने वालों में कोई खौफ नहीं है। 07 अपैल 2017 को जरारी में भारी मात्रा में गोमांस बरामद हुआ था। जिसमें 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी और एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ था। तीन लोगों ने न्यायालय में सरेंडर किया था। 29 दिसंबर 2017 को छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट हुई थी। इसमें एक को गिरफ्तार किया गया था और तीन ने न्यायालय में सरेंडर किया था। दो लोग आज भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। 28 मई 2018 को पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, पांच आरोपी अब तक फरार हैं।