अफसरों ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण
परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्था सुधारने के लिए डीएम के निर्देश पर अफसरों ने स्कूलों का निरीक्षण किया।...
बदायूं : परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्था सुधारने के लिए डीएम के निर्देश पर एसडीएम, खंड शिक्षा अधिकारी, प्रभारी बीएसए ने औचक निरीक्षण किया। विद्यालयों में मध्याह्न भोजन का निरीक्षण किया। आख्या डीएम को सौंपी जाएगी। जिसके आधार अग्रिम कार्रवाई होगी।
प्रभारी बीएसए राम मूरत ने विकास क्षेत्र सालारपुर के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय विद्यालय यूसुफनगर का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत 207 में से 127 बच्चे उपस्थित मिले। यहीं के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत 184 बच्चों में 83 उपस्थित मिले। दोनों विद्यालयों में नियमानुसार मध्याह्न भोजन बनता मिला। उच्च प्राथमिक विद्यालय अर्सिस बर्खिन में पंजीकृत 160 बच्चों में मात्र 62 बच्चे ही उपस्थित मिले। यहीं के प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत 125 बच्चों में मात्र 62 बच्चे ही उपस्थित मिले। दोनों विद्यालयों के स्टॉफ को बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने की चेतावनी दी गई है।
एसडीएम के सवाल पर शिक्षिका बोल्ड
- राष्ट्रपति का नाम नहीं बता पाई प्राइमरी की शिक्षिका
फोटो 23 बीडीएन 13
संस, बिसौली : एसडीएम मुहम्मद अवैश ने बा विद्यालय समेत तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया। बा विद्यालय की शिक्षिका राष्ट्रपति का नाम तक नहीं बता सकीं। बालिकाओं को फलों का वितरण नहीं किया गया था। शैक्षिक गुणवत्ता जानने को बालिकाओं से फलों का नाम अंग्रेजी में पूछा तो वह उत्तर तक नहीं दे पाईं। नगर व कुंआडांडा के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन व्यवस्था ठीक मिली। गांव गुलड़िया के विद्यालय में गंदगी देखकर एसडीएम ने जमकर फटकार लगाई। आसफपुर के बीइओ सद्दीक अहमद ने गांव सीकरी, पिपरिया, ओरछी, मिर्जापुर बेहटा, फैजगंज बेहटा के विद्यालयों का निरीक्षण किया। गांव पिपरिया में मध्याह्न भोजन नहीं बना था।