लखनऊ : स्कूल के सामने मॉडल शॉप चलाने का लाइसेंस कैसे/गोमतीनगर में केंद्रीय विद्यालय के सामने खुली मॉडल शॉप का विरोध, नियमों का पालन नहीं ।
स्कूल के सामने मॉडल शॉप होने के कारण यहां का माहौल खराब होता जा रहा है। पास ही हॉस्पिटल भी है। यहां यातायात भी अक्सर बाधित रहता है। इन समस्याओं के बावजूद जिम्मेदार आंख मूंदे हुए हैं।
- विनोद कुमार द्विवेदी, विशालखंड
विद्यालय में बच्चों को छोड़ने और लेने के लिए तमाम पेरेंट्स आते हैं। बच्चों के साथ उन्हें भी समस्या से जूझना पड़ता है। पास में थाना होने के बावजूद नियमों के खिलाफ शराब की दुकान चल रही है।
- मोहम्मद आदिल, उजरियांव
स्कूल के सामने मॉडल शॉप चलाने का लाइसेंस कैसे मिल गया। यह एक बड़ा सवाल है। अफसरों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इसे तत्काल सीज कर देना
चाहिए। न कर पाएं तो कम से कम नियमों का पालन जरूर हो।
- एमआर अहमद, विराज खंड-दो
स्कूल के सामने शराब की दुकान होने से यहां भीड़ रहती है। स्कूल आने-जाने वाले बच्चों की मनोदशा पर गलत असर पड़ता है। प्रशासन को कुछ नजर नहीं आ रहा है।
- राजकुमार सिंह, छोटी जुगौली
प्रशासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट
विद्यालय के सामने चल रही शराब की दुकान की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। सभी दस्तावेज की पड़ताल करवाई जाएगी। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसकी रिपोर्ट प्रशासन को भेजी जाएगी। नियमानुसार विद्यालय के सामने शराब की दुकान नहीं हो सकती है।
-चक्रेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी गोमतीनगर• एनबीटी, लखनऊ : आंख पर पट्टी और हाथों में विभाग के खिलाफ लिखी तख्ती...। कुछ इसी अंदाज में स्वयं सेवी संस्थाओं और आमजनों ने गुरुवार को गोमतीनगर स्थित केंद्रीय विद्यालय (केवी) के सामने खुले मॉडल शॉप के सामने गांधीगीरी करके विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान स्कूली बच्चे भी शामिल हुए। कई सवाल उठाते हुए बच्चों ने सरकार, प्रशासन, एलडीए, आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली को कठघरे में खड़ा किया। प्रदर्शन की सूचना पर क्षेत्राधिकारी गोमतीनगर चक्रेश मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया। मॉडल शॉप के संचालन और इससे आसपास पड़ने वाले असर के संबंध में जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजने का भरोसा दिया।
केवी के सामने महज 50 मीटर के दायरे में मॉडल शॉप का संचालन हो रहा है। जबकि पड़ोस में हॉस्पिटल और चंद कदम की दूरी पर गोमतीनगर थाना है। लेकिन आबकारी, पुलिस और प्रशासन के जिम्मेदार अफसर मौन हैं। इस समस्या को एनबीटी ने बुधवार को प्रकाशित कर उठाया था। गुरुवार को शराब बंदी संघर्ष समिति और उम्मीद संस्था की अगुआई में महिलाओं और स्कूली बच्चों ने मॉडल शॉप के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शराब की दुकानों को स्कूल, धार्मिक स्थानों, अस्पतालों, आवासीय कॉलोनियों से दूर स्थान पर शिफ्ट किए जाने की मांग उठाई। वहीं, एडवोकेट हरिओम गुप्ता ने कहा कि यदि प्रशासन ऐक्शन नहीं लेगा तो हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल की जाएगी। मौके पर उम्मीद संस्था के संस्थापक बलबीर सिंह मान, संघर्ष समिति अध्यक्ष मुर्तजा अली, अरुण गुप्ता, रमेश वर्मा, रीता सिंह, नमिता श्रीवास्तव, आशा सिंह, हेमा गुप्ता, मधुलिका सिंह, राम किशन, अर्चना श्रीवास्तव, इशरत बेग, कुदरत खान, मूसा हसन, नीरज श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।
गोमतीनगर में केंद्रीय विद्यालय के सामने खुले मॉडल शॉप के सामने विभिन्न संगठनों ने किया प्रदर्शन।