स्कूलों से गैरहाजिर शिक्षकों की बीएसए ने काटी पगार
जागरण संवाददाता, उन्नाव : सिकंदरपुर सरोसी के उच्च व प्राथमिक विद्यालयों का बीएसए ने मंगलवार क...
जागरण संवाददाता, उन्नाव : सिकंदरपुर सरोसी के उच्च व प्राथमिक विद्यालयों का बीएसए ने मंगलवार को मुआयना किया। इस दौरान दो प्रधान शिक्षक सहित एक अनुदेशक गैरहाजिर मिले तो उनकी एक दिन की पगार काटने के निर्देश उन्होंने दिए। वहीं करोवन द्वितीय उच्च प्रावि के प्रधान शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
शिक्षकों का गैर जिम्मेदार रवैया हर दिन परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण में देखने को मिल रहा है। बीएसए बीके शर्मा ने मंगलवार को सिकंदरपुर सरोसी ब्लाक में तीन प्राथमिक विद्यालय और चार उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक मुआयना किया। प्राथमिक विद्यालय अवस्थीखेड़ा, खटई और नादाखेड़ा में बच्चों की हाजिरी कम मिली। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में करोवन प्रथम में प्रधान शिक्षिका कुषमा और अनुदेशक स्वर्ण पाल ¨सह गैरहाजिर मिले। इनका एक दिन का वेतन काटा गया है। उधर, करोवन द्वितीय में प्रधान शिक्षक को छात्र पंजीयन संख्या देखते हुए तलब किया गया।