आठ सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना
आठ सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी व शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा।...
बदायूं : आठ सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। पूर्व एमएलसी राज बाबू शास्त्री ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक राम मूरत को सौंपा।
धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक-शिक्षिकाओं की समस्याओं का निस्तारण न होने की वजह से यह धरना दिया है। विद्यालय की मान्यता की धारा 7 क (क) को समाप्त करके धारा 7(4) में परिवर्तित करने और कार्यरत शिक्षक व कर्मचारियों की सेवा नियमावली नियमित करते हुए पांच अंकों में सम्मानजनक मानदेय देने की मांग प्रमुख है। संगठन इसका विरोध करके पुरानी पेंशन बहाली की मांग करता है। राज्य कर्मचारियों की तरह शिक्षक व कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा देने, शिक्षकों की प्रोन्नत वेतनमान के लिए स्नातकोत्तर उपाधि की बाध्यता समाप्त करने, सीटी ग्रेड से एलटी ग्रेट में आमेलित शिक्षकों का वेतन निर्धारण में राजकीय शिक्षकों की तरह सीटी ग्रेड की सेवा को जोड़कर लाभ देने, कंप्यूटर अनुदेशकों को शिक्षक पद पर नियुक्त करने, स्थानांतरण प्रक्रिया को सरल करने की मांग की जा रही है। जिलामंत्री सूरज मिश्रा, संरक्षक रजनीश राठौर, रमेश शर्मा, बृजेश मिश्रा, एलिस मसीह, मुन्नालाल, योगेश चंद्र, दिनेश शाक्य, आरडी मिश्र, विनय कुमार, कुलदीप आदि उपस्थित रहे।