मदरसा शिक्षकों के ज्ञान के स्तर को मिलेगा बढ़ावा
महराजगंज: जिले के अनुमोदित मदरसा शिक्षकों के लिए बेहतर खबर है। उनके ज्ञान के स्तर को बढ़ावा देने...
महराजगंज:
जिले के अनुमोदित मदरसा शिक्षकों के लिए बेहतर खबर है। उनके ज्ञान के स्तर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने उन्हें प्रशिक्षित करने का मन बनाया है। सोच है कि यदि मदरसा शिक्षक विषयवार शिक्षा देने में मजबूत होंगे तो बच्चों को उसका लाभ मिलेगा। योगी सरकार ने जब से प्रदेश की सत्ता संभाली है तभी से उसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है। प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था सुधारने के उपरांत अब सरकार का ध्यान मदरसों की शिक्षा को सुधारने पर है। सोच है कि यदि मदरसा के शिक्षकों को भी अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, समावेशी शिक्षा, पर्यावरण व कला क्राफ्ट की
मूलभूत जानकारी से अवगत करा दिया जाए तो यह ज्ञान न सिर्फ शिक्षकों के लिए अहम होगा बल्कि उस ज्ञान का लाभ मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों को भी मिलेगा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से प्रशिक्षित होने वाले 40 मदरसा शिक्षकों की अनुमोदित सूची उपलब्ध कराने को कहा है।संस्थान प्रबंधन से जुड़े लोगों का कहना है कि बीटीसी व डीएलएड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद ही मदरसा शिक्षकों का प्रशिक्षण कराया जाएगा।
-----------------
15 दिन में इन विषयों का दिया जाएगा प्रशिक्षण
संस्थान द्वारा मदरसा के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए विषयवार प्रशिक्षकों को नियुक्त किया गया है। मदरसा शिक्षकों को अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, समावेशी शिक्षा, पर्यावरण व कला क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
---------------
प्रशिक्षण से मिलेगा लाभ: रामजी
डायट के प्रशिक्षण प्रभारी रामजी ने कहा कि प्रशिक्षण से मदरसा शिक्षकों को लाभ मिलेगा। शिक्षक लाभान्वित होंगे तो मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों को भी उसका लाभ मिलेगा