महराजगंज : बेकार नहीं जाएगी शिक्षामित्रों की शहादत, शिक्षामित्रों ने मृत शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि दी- शैलेन्द्र नायक
जागरण संवाददाता, महराजगंज: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के तत्वावधान में जिले के शिक्षामित्रों ने शिक्षक सभागार में श्रद्धांजलि सभा की। शिक्षामित्रों ने मृत शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि दी।
सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने कहा कि अपने मृत साथियों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हमारा अपने मान सम्मान की प्राप्ति तक संघर्ष जारी रखें। जिलामंत्री शैलेंद्र नायक ने कहा कि इन शिक्षामित्रों की शहादत बेकार नहीं जाएगी, सरकार को हमारा मान सम्मान वापस करना ही होगा।
जिला प्रवक्ता राकेश मणि ने कहा कि आज का दिन शिक्षामित्र के इतिहास में काला अध्याय है। हम न्यायालय के फैसले को स्वीकार करते हैं, किंतु आने वाली पीढ़ियां इन 700 शहीद शिक्षामित्रों का हिसाब सरकार से पूछेंगी।
बैठक में निर्णय भी लिया गया कि अंतरजनपदीय स्थानांतरण एवं इंग्लिश मीडियम स्कूल पदस्थापित शिक्षकों से रिक्त विद्यालय पर जो शिक्षामित्र मूल या कार्यरत पर नहीं जाना चाहते हैं, उनमें विकल्प के आधार पर समायोजित किया जाए।
इस दौरान ओम प्रकाश त्रिपाठी, संतोष तिवारी, प्रेम किशन, लल्लन चौहन, उमेश गुप्ता, साजिद खान, महेंद्र वर्मा, लालजी, परवेज खान, मनोज सिंह, उदयराज याद,व अमरनाथ यादव, केशव सिंह, गोपाल यादव, विद्याभूषण तिवारी, पूर्णवासी गौड़, सूर्यभान उपाध्याय, राजेंद्र राय, सुनीता, शालिनी, सुमन देवी, विजय लक्ष्मी, गुड्डू ओझा, महेंद्र सिंह, उपेंद्र पाठक, अजय पाल, अरुण कुमार, रामदुलारे, धनुषधारी, पप्पू, अनीता, सुदामा गौंड़, सुनीता प्रजापति, जगनाथ, रमायन प्रसाद, सुमित्र गुप्ता, राधा विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।