स्कूलों में खुली यूनिफार्म की गुणवत्ता की पोल
विकास क्षेत्र म्याऊं के खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीन शुक्ला ने परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया।...
बदायूं : विकास क्षेत्र म्याऊं के खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीन शुक्ला ने परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। ज्यादातर विद्यालयों में यूनिफार्म की गुणवत्ता बेहद खराब मिली। जिसे हटाकर दूसरी यूनिफार्म बच्चों को मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है। निरीक्षण आख्या बीएसए को सौंपी गई है।
प्राथमिक विद्यालय अभिलाषा में व्यवस्था ठीक मिले। विद्यालय में पौधरोपण कराया गया। पंजीकृत 63 बच्चों के सापेक्ष 34 बच्चे उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय चौड़ेरा में अच्छी गुणवत्ता की यूनिफार्म वितरित करने का निर्देश दिया गया। प्राथमिक विद्यालय रैपुरा में बच्चों को वितरित हुई यूनिफार्म की गुणवत्ता बेहद घटिया थी। जिसे हटाकर दूसरी गुणवत्तापरक यूनिफार्म वितरित करने का निर्देश दिया गया है। उपस्थिति भी बहुत कम मिली। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय असधरमई में नामांकन के सापेक्ष कम बच्चे मिले। प्रधानाध्यापक को दूसरी यूनिफार्म बच्चों को वितरित करने व विद्यालय की लघु मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया है। प्राथमिक विद्यालय में बिना आदेश के सीसीएल पर चल रहीं प्रधानाध्यापक का सीसीएल निरस्त करने को बीएसए कार्यालय को लिखा गया है। बघौरा के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को अत्यंत घटिया किस्म की यूनिफार्म वितरित की गई थी। बीईओ ने नाराजगी व्यक्त की। यहीं के उच्च प्राथमिक विद्यालय में 75 बच्चों के नामांकन के सापेक्ष मात्र 31 बच्चे ही उपस्थित मिले। सेहा के प्राथमिक विद्यालय में 132 बच्चों के नामांकन के सापेक्ष 82 बच्चे उपस्थित मिले। बच्चों को यूनिफार्म का वितरण नहीं किया गया है।