महराजगंज : गणवेश से बच्चों में पैदा होती है समानता की भावना
जागरण संवाददाता, नौतनवा, महराजगंज:नगर पालिका परिषद नौतनवा में स्थित माडल प्राथमिक विद्यालय प्रथम‘अंग्रेजी माध्यम’में बुधवार को एक कार्यक्रम के तहत चेयरमैन एवं सभासद द्वारा तीन विद्यालयों के कुल 420 स्कूली छात्र-छात्रओं में ड्रेस एवं बैग वितरित किया गया। मुख्य अतिथि चेयरमैन गुड्डू खान ने कहा कि गणवेश से बच्चों में एकरूपता नजर आती और छात्रों के अंदर समानता का भाव पैदा होता है। विशिष्ट अतिथि लोहिया नगर वार्ड के सभासद शाहनवाज खान ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं। इसके बाद मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा प्राथमिक विद्यालय प्रथम के 245 बच्चों, जूनियर विद्यालय के 85 और प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के 90 छात्रों में ड्रेस एवं स्कूली बैग वितरित किया गया। इस दौरान युवा नेता बंटी पांडेय, भानू कुमार, गुड्डू अंसारी, खुर्शेद आलम, राजकुमार गौंड़, रीता सिंह, अंगद पांडेय, वाचस्पति पाठक, राघवेंद्र पांडेय, रामाज्ञा यादव, अश्वनी कटियार, उमेश दिवाकर, लक्ष्मी गुप्ता, करनजीत सिंह, रामदीन आदि उपस्थित रहे।1निश्शुल्क ड्रेस पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे:घुघली, महराजगंज: पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुर्मी टोला हरपुर महंत में आयोजित गणवेश वितरण कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अरुण कुमार मिश्र, प्रधानाध्यापक अशोक कुमार, दिलीप पटेल, बलराम सिंह, शैलेश कुमार यादव, विष्णु कुमार, रूद्र प्रसाद, ध्रुव नारायण एवम शिव कुमार आदि उपस्थित रहे।जागरण संवाददाता, नौतनवा, महराजगंज:नगर पालिका परिषद नौतनवा में स्थित माडल प्राथमिक विद्यालय प्रथम‘अंग्रेजी माध्यम’में बुधवार को एक कार्यक्रम के तहत चेयरमैन एवं सभासद द्वारा तीन विद्यालयों के कुल 420 स्कूली छात्र-छात्रओं में ड्रेस एवं बैग वितरित किया गया। मुख्य अतिथि चेयरमैन गुड्डू खान ने कहा कि गणवेश से बच्चों में एकरूपता नजर आती और छात्रों के अंदर समानता का भाव पैदा होता है। विशिष्ट अतिथि लोहिया नगर वार्ड के सभासद शाहनवाज खान ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं। इसके बाद मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा प्राथमिक विद्यालय प्रथम के 245 बच्चों, जूनियर विद्यालय के 85 और प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के 90 छात्रों में ड्रेस एवं स्कूली बैग वितरित किया गया। इस दौरान युवा नेता बंटी पांडेय, भानू कुमार, गुड्डू अंसारी, खुर्शेद आलम, राजकुमार गौंड़, रीता सिंह, अंगद पांडेय, वाचस्पति पाठक, राघवेंद्र पांडेय, रामाज्ञा यादव, अश्वनी कटियार, उमेश दिवाकर, लक्ष्मी गुप्ता, करनजीत सिंह, रामदीन आदि उपस्थित रहे।1निश्शुल्क ड्रेस पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे:घुघली, महराजगंज: पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुर्मी टोला हरपुर महंत में आयोजित गणवेश वितरण कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अरुण कुमार मिश्र, प्रधानाध्यापक अशोक कुमार, दिलीप पटेल, बलराम सिंह, शैलेश कुमार यादव, विष्णु कुमार, रूद्र प्रसाद, ध्रुव नारायण एवम शिव कुमार आदि उपस्थित रहे।बच्चे को बैग वितरित करते नपा अध्यक्ष गुडडू खान ’ जागरण