प्रधानाध्यापक ने चार बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा लिया
संवादसूत्र, बकेवर : बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों में अधिक से अधिक बच्चों को प्रवेश दिलाने हेतु अभिभावकों को जागरूक करने हेतु शिक्षक घर-घर संपर्क कर रहे हैं। विद्यालयों में प्रवेश उत्सव मनाए जा रहे हैं।
विकास खंड महेवा के प्राथमिक विद्यालय रतनपुर के प्रधानाध्यापक प्रद्युम्न दुबे ने रतनपुर गांव के एक ऐसे परिवार जिसके अभिभावक की आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण परिवार के चार बच्चों की शिक्षा बाधित हो गई थी, उस परिवार से संपर्क कर उनका प्रवेश प्राथमिक विद्यालय रतनपुर में कराया। दुबे ने उन चारों बच्चों प्रतीक्षा, आकांक्षा, शिवम् व सागर की कक्षा आठ तक की पढ़ाई का सारा खर्च वहन करने का वादा किया है। उन्होंने बताया कि वह अगले वर्ष सेवानिवृत्त हो रहे हैं, इसके बावजूद वह आगे भी पूरा खर्च उठाते रहेंगे। उन्होंने बच्चों को प्रवेश के समय यूनिफॉर्म, पाठ्य पुस्तकें, स्कूल बैग के साथ-साथ चारों बच्चों को पूरे वर्ष प्रयोग हेतु कापियां, ज्यामेट्री बॉक्स व अन्य उपयोगी पुस्तकें प्रदान कीं। बच्चों को निश्शुल्क शिक्षण सामग्री वितरण अवसर पर दुबे के साथ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी, शिक्षक नेता संजय कुमार त्रिपाठी, नवनीत पांडेय, ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत रतनपुर सुभाष यादव, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राघवेन्द्र ¨सह के साथ रेनू पाल, रीता व ग्रामीण उपस्थित रहे।