इलाहाबाद : स्कूल चलो अभियान’ को प्रभावशाली बनाएं -अनुपमा जायसवाल
इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री अनुपमा जायसवाल ने गुरुवार को सर्किट हाउस में सर्वशिक्षा अभियान से जुड़े विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा की। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा ने उन्हें बेसिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट सौंपी।
मंत्री ने स्कूल चलो अभियान को अधिक प्रभावशाली बनाने और स्कूलों में अधिक से अधिक नामांकन के निर्देश दिए। बाल विकास पुष्टाहार योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने प्रत्येक माह की पांच, 10 एवं 25 तारीख को कार्य ग्रामसभा के सम्मानित बुजुर्ग महिलाओं के माध्यम से कराया जाए का आदेश दिया। इसमें मुख्य राजस्व अधिकारी, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक इलाहाबाद मंडल, एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से जुड़े अधिकारी शामिल रहे।