शिक्षकों ने की रिक्त पड़े पदों पर पदोन्नति की मांग
बिजनौर : उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की रविवार को हुई बैठक शिक्षकों ने ज...
बिजनौर : उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की रविवार को हुई बैठक शिक्षकों ने जूनियर हाईस्कूल में रिक्त पड़े मुख्य अध्यापकों के पदों पर शीघ्र पदोन्नति करने की मांग की गई। साथ ही अध्यापकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।
रविवार को एजाज अली हाल पार्क में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दिग्विजय ¨सह की अध्यक्षता एवं विजेंद्र कुमार के संचालन में हुई बैठक में जिलाध्यक्ष अरशद जमानी ने कहा कि सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश से मार्ग दर्शन प्राप्त करके जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक के पदों पर शीघ्र पदोन्नति की जाए। वक्ताओं ने परिषदीय विद्यालयों में सरकार की ओर से नि:शुल्क वितरित होने वाली पाठ्य पुस्तकों में उर्दू विषय की पाठ्य पुस्तकें अभी तक विद्यालयों में नहीं पहुंची है। इस पर शिक्षकों ने गहरा रोष प्रकट किया। जिलाध्यक्ष अरशद जमाली ने अध्यापकों की विभिन्न समस्याओं के शीघ्र ही निस्तारण कराने का आश्वासन दिया और जनपद के कई विकास खंडों मे तदर्थ समितियों का गठन किया। बैठक में चंद्रपाल ¨सह, सआदत हुसैन, सईद रिजवान अख्तर, धर्मेन्द्र पाल ¨सह, आदेशपाल, इस्तेहसन, फहीम अहमद, भूपेश त्यागी, इसरार अहमद, जगराम, गंगाराम, जफर फारूकी, अमित मोहन, मुजफ्फर, रिहाना परवीन, जयदीप, सलीमुद्दीन, विजेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।