प्राथमिक विद्यालय मे जलजमाव,शिक्षण कार्य बाधित
सिद्धार्थनगर: भनवापुर विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लालपुर मे विगत दिनों हुई जमकर बारिश से...
सिद्धार्थनगर: भनवापुर विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लालपुर मे विगत दिनों हुई जमकर बारिश से विद्यालय परिसर में जलजमाव के हालात हैं। जलभराव के चलते विगत चार दिनों से शिक्षण कार्य बाधित है। कक्षा कक्ष के सभी कमरों सहित प्रांगण मे पानी भरने से छात्रों को अन्य स्थान पर बैठाकर शिक्षकों को शिक्षण कार्य करना पड़ रहा है जिसमें उन्हें काफी असुविधा हो रही है। ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक ने बीआरसी भनवापुर को लिखित सूचना दी, लेकिन अभी तक विभाग के आला अधिकारियों ने पानी निकलवाने की कोई व्यवस्था नहीं की। अभिभावकों ने स्कूल में बाउंड्रीवाल और मिट्टी पाटकर परिसर को ऊंचा करने की मांग की है। ग्राम प्रधान अशोक जायसवाल, पूजा, गोवर्धन,दीपक,विजय कुमार ने कहा हर वर्ष बरसात में स्कूल जलजमाव की चपेट में आ जाता है जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। प्रशासन शीघ्र स्कूल से पानी निकालने का प्रबंध करे। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न होने पाए। इसी प्रकार बिस्कोहर के छेदीलाल इंटर कालेज के मुख्यगेट पर पानी भरा है, जिससे कैंपस में आने जाने वालों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है।