बीएड के खिलाफ बीटीसी और डीएलएड के प्रशिक्षु
जागरण संवाददाता, उन्नाव : प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बीएड अभ्यर्थियों का रास्त...
जागरण संवाददाता, उन्नाव : प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बीएड अभ्यर्थियों का रास्ता खोले जाने पर बीटीसी और डीएलएड प्रशिक्षु बिफर गए हैं। एनसीटीई के घोषणा पत्र का विरोध करते हुए शुक्रवार सैकड़ों प्रशिक्षुओं ने डायट परिसर से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा के तत्वावधान में उन्होंने कलेक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
18 पेज के ज्ञापन में बीटीसी और डीएलएड प्रशिक्षुओं ने एनसीटीई के फैसले का कड़ा विरोध किया है। वहीं, संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की अधिसूचना जून 2018 में प्राइमरी शिक्षक के लिए बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी मौका दिया है। अधिसूचना में संशोधन किए जाने की मांग उन्होंने की है। जिला उपाध्यक्ष विकास ¨सह ने कहा कि एक सप्ताह में ठोस आश्वासन न मिलने पर दिल्ली और लखनऊ में रैली निकाली जाएगी। यही नहीं, यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि विरोध रैली डायट परिसर से मोतीनगर, बड़ा चौराहा होते हुए कचहरी ओवरब्रिज, सिविल लाइंस में भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची थी। जिला महामंत्री आशुतोष यादव, अंकित प्रजापति, देवेश नाथ मिश्र, शुभम रावत, अंजली, नेहा, मोहित चौधरी, ऋषभ आदि उपस्थित रहे।