जनप्रतिनिधि बंटवाएंगे यूनिफार्म, गुणवत्ता खराब मिली तो कार्रवाई
परिषदीय विद्यालयों में शासन की मंशा के विपरीत ठेकेदारों के माध्यम से बच्चों को यूनिफार्म बांटेंगे।...
बदायूं : परिषदीय विद्यालयों में शासन की मंशा के विपरीत ठेकेदारों के माध्यम से बच्चों को यूनिफार्म बंटवाने का सवाल उठने पर कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने गोलमोल जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इसको लेकर गंभीर हैं। जन प्रतिनिधियों की निगरानी में यूनिफार्म का वितरण कराया जाएगा। गुणवत्ता खराब मिलने पर जिम्मेदारों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जो भी होगा पारदर्शी होगा, भ्रष्टाचारमुक्त होगा, दोषी जो भी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जिला योजना समिति की बैठक के बाद वह मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। जिले में हो रहे अवैध बालू खनन और ट्रालियों में ओवरलो¨डग के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर सरकार गंभीर है। डीएम और एसएसपी को अवैध खनन और ओवरलो¨डग रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। जहां से भी इस तरह की शिकायत आ रही है अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि विकास कार्य तेज हों, इसके लिए भी काम किए जा रहे हैं। बागपत में बंदी कह हत्या और बदायूं जिला जेल से बंदी के फरार होने और पिस्टल बरामद होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई हुई है, कानून अपना काम कर रहा है। बदमाश को पकड़ने पर तीन पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया गया है। उन्होंने कहा कि जेल में किसी अपराधी की हत्या हुई है तो वह दुखद है, उसका संज्ञान मुख्यमंत्री ने ले लिया है, उसकी जांच भी शुरू करा दी है। कानून अपना काम कर रहा है। योगी सरकार में कोई भी अपराधी हो 48 घंटे में सलाखों के पीछे पहुंचा है। कुख्यात अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है।