गोण्डा : मंगलवार को जिले के कई परिषदीय स्कूलों में बच्चों को ड्रेस व बैग वितरित किया गया
जागरण टीम, गोंडा : मंगलवार को जिले के कई परिषदीय स्कूलों में बच्चों को ड्रेस व बैग वितरित किया गया। ड्रेस व बैग पाकर छात्र-छात्रओं के चेहरे खिल उठे। नामांकन बढ़ाने को स्कूल चलो रैली निकाली गई।1परसपुर संवादसूत्र के अनुसार स्कूल चलो अभियान के तहत मंगलवार को न्याय पंचायत आंटा में बच्चों ने रैली निकाली। रैली प्राथमिक विद्यालय आंटा द्वितीय से निकलकर कस्बा होते हुए प्राथमिक विद्यालय आंटा प्रथम पहुंची। यहां पर खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह व पूर्व न्याय पंचायत प्रभारी अजरुन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर आगे की ओर रवाना किया। यहां से रैली बीआरसी कार्यालय पहुंची, जहां पर एबीआरसी तिलकराम वर्मा व अरुण कुमार शुक्ल ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। रैली में कई स्कूलों के बच्चे शामिल हुए। एनपीआरसी रामजी मिश्र, हनुमान प्रसाद कुश्वाहा, धीरेंद्र प्रताप सिंह, सत्येंद्र सिंह, बंशलाल, आश मोहम्मद, राजेश कुमार सिंह, रिंकू सिंह, हरिकेश, अमित सिंह, हंसराज, ओमप्रकाश सिंह तथा कंचनलता आदि मौजूद रहे। बेलसर संवादसूत्र के अनुसार प्राथमिक विद्यालय पूरे मोहन में सह समन्वयक विजय कुमार चौहान द्वारा निश्शुल्क बैग का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि बेसिक शिक्षा के स्कूलों को कान्वेंट की तरह संचालित किया जाए। इस अवसर पर ममता श्रीवास्तव, पुष्पा चौहान, गीता पांडेय, देवी प्रसाद, चंद्र प्रकाश दुबे, सूर्य प्रकाश, बली, रामकिशन यादव आदि मौजूद रहे। कटरा बाजार संवादसूत्र के अनुसार प्राथमिक विद्यालय परसिया रानी में मंगलवार को सह समन्वयक रवि तिवारी ने ग्राम प्रधान राम नरायन के साथ छात्रों को निश्शुल्क ड्रेस का वितरण किया। एबीआरसी ने बताया कि स्कूल में उपस्थित चार दर्जन से अधिक छात्रों को यूनीफार्म दिया गया है। कार्यक्रम में इंद्रसेन मिश्र, सरोज, अंजनी कुमार व अनूप शामिल रहे।जागरण टीम, गोंडा : मंगलवार को जिले के कई परिषदीय स्कूलों में बच्चों को ड्रेस व बैग वितरित किया गया। ड्रेस व बैग पाकर छात्र-छात्रओं के चेहरे खिल उठे। नामांकन बढ़ाने को स्कूल चलो रैली निकाली गई।1परसपुर संवादसूत्र के अनुसार स्कूल चलो अभियान के तहत मंगलवार को न्याय पंचायत आंटा में बच्चों ने रैली निकाली। रैली प्राथमिक विद्यालय आंटा द्वितीय से निकलकर कस्बा होते हुए प्राथमिक विद्यालय आंटा प्रथम पहुंची। यहां पर खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह व पूर्व न्याय पंचायत प्रभारी अजरुन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर आगे की ओर रवाना किया। यहां से रैली बीआरसी कार्यालय पहुंची, जहां पर एबीआरसी तिलकराम वर्मा व अरुण कुमार शुक्ल ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। रैली में कई स्कूलों के बच्चे शामिल हुए। एनपीआरसी रामजी मिश्र, हनुमान प्रसाद कुश्वाहा, धीरेंद्र प्रताप सिंह, सत्येंद्र सिंह, बंशलाल, आश मोहम्मद, राजेश कुमार सिंह, रिंकू सिंह, हरिकेश, अमित सिंह, हंसराज, ओमप्रकाश सिंह तथा कंचनलता आदि मौजूद रहे। बेलसर संवादसूत्र के अनुसार प्राथमिक विद्यालय पूरे मोहन में सह समन्वयक विजय कुमार चौहान द्वारा निश्शुल्क बैग का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि बेसिक शिक्षा के स्कूलों को कान्वेंट की तरह संचालित किया जाए। इस अवसर पर ममता श्रीवास्तव, पुष्पा चौहान, गीता पांडेय, देवी प्रसाद, चंद्र प्रकाश दुबे, सूर्य प्रकाश, बली, रामकिशन यादव आदि मौजूद रहे। कटरा बाजार संवादसूत्र के अनुसार प्राथमिक विद्यालय परसिया रानी में मंगलवार को सह समन्वयक रवि तिवारी ने ग्राम प्रधान राम नरायन के साथ छात्रों को निश्शुल्क ड्रेस का वितरण किया। एबीआरसी ने बताया कि स्कूल में उपस्थित चार दर्जन से अधिक छात्रों को यूनीफार्म दिया गया है। कार्यक्रम में इंद्रसेन मिश्र, सरोज, अंजनी कुमार व अनूप शामिल रहे।गोंडा परसपुर के आंटा में निकाली गई स्कूल चलो रैलीगोंडा बेलसर के प्राथमिक विद्यालय पूरेमोहन में वितरित किए गए बैग के साथ बच्चे व सह समन्वयक विजय कुमार चौहान ’जागरण