बच्चों को गुणवत्ता युक्त ड्रेस वितरित करने के निर्देश
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल की अध्यक्षता में ब्लाक संसाधन केंद्र सदर में सोमवार को आयोजित शिक्षकों की बैठक में ब'चों को गुणवत्ता युक्त ड्रेस वितरित करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए बीएसए ने प्रत्येक विद्यालय में चार सदस्यीय क्रय समिति गठित करने का निर्देश दिया।...
महराजगंज : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल की अध्यक्षता में ब्लाक संसाधन केंद्र सदर में सोमवार को आयोजित शिक्षकों की बैठक में बच्चों को गुणवत्ता युक्त ड्रेस वितरित करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए बीएसए ने प्रत्येक विद्यालय में चार सदस्यीय क्रय समिति गठित करने का निर्देश दिया। और समय से ड्रेस वितरित कराने की जिम्मेदार हेड मास्टर को सौंपी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विद्यालय वार बच्चों को सप्ताह भीतर सूचीबद्ध कर लिया जाए। विद्यालय में ही बच्चों का नाप लिया जाए, जिससे ड्रेस संतुलित बने और बच्चे को उसे पहनने में किसी भी तरह की दिक्कत न हो। ड्रेस छोटी या बड़ी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 20000 रुपये तक व्यय आने पर क्रय समिति ड्रेस की खरीद कर सकती है , लेकिन 20000 से लेकर 100000 रुपये तक व्यय आने पर क्रय समिति को कोटेशन लगाना होगा। जिस विद्यालय में बच्चों की संख्या अधिक होगी और व्यय एक लाख से अधिक हो जाएगा उस विद्यालय की ड्रेस बनवाने के लिए टेंडर आमंत्रित किया जाएगा। इसलिए बच्चों के गुणवत्ता युक्त ड्रेस बनवाने में मानकों की अनदेखी किसी भी दशा में न की जाए। क्रय समिति कोटेशन व टेंडर की प्रक्रिया में ड्रेस का नमूना भी लगाएंगे, जिससे जांच की जा सके कि जिस कपड़े को ड्रेस के लिए चुना गया है , वह मानक के अनुसार है या नहीं। इस अवसर पर संजय कुमार मिश्र, बैजनाथ ¨सह, नर्वदा चंद, जय शंकर प्रसाद, राजेंद्र कुमार वर्मा, शशिबाला पटेल, बृजेश कुमार मिश्र, ऊषा देवी, राकेश पटेल, राधेश्याम यादव, अश्वनी कुमार मिश्र,सुरेंद्र उपाध्याय, सरस्वती मणि, साधना ¨सह, कैशर जहां, रश्मि ¨सह, निमिषा ¨सह, प्रियंका वर्मा आदि न्याय पंचायत संसाधन केंद्र के प्रभारी उपस्थित रहे।