इलाहाबाद : अब ‘हम दो-हमारे दो’ को खोजेगी सरकार, ऐसे लोगों को दिया जाएगा लाभ
इलाहाबाद : सरकार ऐसे परिवारों को खोजेगी जो ‘हम दो हमारे दो’ का संदेश दे रहे हैं, यानि जिस दंपती को महज दो बच्चे होंगे ऐसे लोगों को चिह्न्ति करके उन्हें समाज में प्रेरणास्वरूप प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस का लाभ महज अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति तथा गरीबी रेखा से नीचे के परिवार को शामिल किया जाएगा। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर ‘प्रेरणा’ स्कीम लागू की गई है।
विवाह की आयु बढ़ाने एवं नवदंपतियों में दो बच्चों के बीच में अंतर रखने के उद्देश्य से प्रेरणा स्कीम शुरू की गई है। इसमें उन दंपतियों को चिह्न्ति कर पुरस्कृत किया जाएगा, जिन्होंने रूढ़िवादी मानसिकता को तोड़ते हुए समाज को बदलने में योगदान दिया है, जैसे कम उम्र में विवाह, विवाह के तुरंत बाद बच्चे का जन्म एवं बच्चों के बीच अंतराल न होना है। पुरस्कार की धनराशि 10 हजार से लेकर 19 हजार तक हो सकती है। इसमें आशा, आंगनबाड़ी के अलावा एएनएम की भूमिका अहम होगी। यदि ऐसे परिवार मिलते हैं तो उनसे एक फार्म भरवाया जाएगा।