छाया रहा पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा
अटेवा पेंशन बचाओ मंच की पीजी कालेज के सभागार में शुक्रवार को आयोजित बैठक में पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा छाया रहा। सभी ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया जाएगा और मांगों को पूरा कर ही दम लिया जाएगा।...
महराजगंज : अटेवा पेंशन बचाओ मंच की पीजी कालेज के सभागार में शुक्रवार को आयोजित बैठक में पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा छाया रहा। सभी ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया जाएगा और मांगों को पूरा कर ही दम लिया जाएगा। जिला संयोजक व जिलाध्यक्ष राजेश कुमार जायसवाल ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 28 अक्टूबर को सांसद के आवास व 26 नवंबर को संसद के घेराव का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव को सर्व सम्मत से पास कर दिया गया और निर्णय लिया गया कि आंदोलन की सफलता के लिए सभी विभागों के कर्मचारियों का भी सहयोग लिया जाएगा। जिला महामंत्री टीपी ¨सह ने कहा कि सभी विभागों के कर्मचारी व सभी स्कूलों के शिक्षक पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए आंदोलन की धार तेज करने के लिए संकल्पित हैं और आरपार की लड़ाई को तैयार हैं। हमारी सरकार से मांग है कि पुरानी पेंशन को बिना देर किए बहाल करे। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बलराम निगम, लैब टेक्नीशियन संघ के अध्यक्ष देवेश पांडेय, शिक्षक नेता शशिकेश तिवारी, नीरज राय, चंद द्विवेदी, विमलेश राय, विजय यादव, उमेश मिश्रा, रामजन्म, संगठन मंत्री मनोज कन्नौजिया, जिला मंत्री प्रेम किशन, प्रभात राय, गोपाल पटेल, अभिनव पटेल, हिसामुद्दीन आदि ने विचार व्यक्त किया। बैठक में राजेश धारिया, हरि नारायण, विकास यादव, शक्तिशरण पाठक, जगदंबा ¨सह, रामेश्वर मौर्य, समरपाल, रूपक कुमार वर्मा, जगदंबा, अजय भाष्कर, सुभाष यादव, संजय चौबे, अभिनव कुमार ¨सह, दीपांकर, हौसिला प्रसाद, डा. शांति शरण मिश्र, प्रदीप आदि शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।