एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर फतेहपुर सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद हरदोई वाराणसी उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर बहराइच मुरादाबाद कानपुर श्रावस्ती अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा अलीगढ़ झांसी गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

सुल्तानपुर : रिमझिम फुहारों के बीच बच्चे पहुंचे स्कूल

0 comments

रिमझिम फुहारों के बीच बच्चे पहुंचे स्कूल


सुलतानपुर : गर्मी की छुट्टी के बाद रिमझिम फुहारों के बीच दो जुलाई को जब स्कूल खुले तो नन्ह...

सुलतानपुर : गर्मी की छुट्टी के बाद रिमझिम फुहारों के बीच दो जुलाई को जब स्कूल खुले तो नन्हें-नन्हें हाथों में बच्चे बस्ता ले स्कूल पहुंचे। कहीं भीगते हुए तो कहीं नंगे पैर..। बेसिक शिक्षा विभाग तो पहले दिन सबकुछ व्यवस्थित करने में ही जुटा रहा। आठवीं तक संचालित जिले के तकरीबन 2200 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कहीं बच्चों को यूनीफार्म बंटती रही तो कहीं किताबें सौंपी जाती रहीं।

दूबेपुर के उतरदहा प्राथमिक व अंग्रेजी माध्यम, बेसिक स्कूल बभनगवां में भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ.एमपी ¨सह, बीएसए केके ¨सह व खंड शिक्षा अधिकारी एसबी ¨सह की मौजूदगी में क्रमश:148 व 189 बच्चों को ड्रेस और बैग बांटे गए। सहसमन्वयक मृत्युंजय ¨सह, सुनील ¨सह, ग्राम प्रधान आरपी श्रीवास्तव, डॉ.प्रियंका ¨सह आदि मौजूद रहे। अखंडनगर के जगदीशपुर, नरवारी, घाटमपुर, पारा बासूपुर प्राथमिक व बेलवाई जूनियर हाईस्कूल में बच्चों को निश्शुल्क बैग बांटे गए। खंड शिक्षा अधिकारी गुलाबचंद्र, मूलचंद्र त्रिपाठी व एबीआरसी अम्बरीश पांडेय आदि मौजूद रहे।

लम्भुआ संवादसूत्र के अनुसार, उपजिलाधिकारी रमेश चंद्र शुक्ला ने स्थानीय प्राथमिक विद्यालय प्रथम में बच्चों को बैग व यूनिफॉर्म वितरित किया। प्राथमिक विद्यालय लंभुआ प्रथम में पंजीकृत 170 बच्चों के सापेक्ष 70 बच्चों को नि:शुल्क यूनिफॉर्म व बैग वितरित किए गए। खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी ¨सह ने विद्यालय की शिक्षिकाओं व शिक्षकों की बच्चों पर की जाने वाली कड़ी मेहनत की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन रणबीर ¨सह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ लम्भुआ ने किया। उधर, विकास क्षेत्र में रामपुर कुरमियान, शाहगढ़, मामपुर, शिवगढ, चौकियां, सिरिया का पूरा, परसुरामपुर, खुदौली, बरूआ उत्तर आदि विदयालयों मे भी यूनिफॉर्म वितरण हुआ। बल्दीराय संवादसूत्र के अनुसार, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार ¨सह, खंड शिक्षा अधिकारी रामकुमार, एबीआरसी अनुज तिवारी, जाने आलम, संकुल प्रभारी रमाशंकर मिश्रा, संदीप पांडेय ने नंदौली बेसिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को ड्रेस वितरण किया। बेसिक विद्यालय नंदौली, हेमनापुर, वलीपुर, अतानगर आदि विद्यालयों के बच्चों को यूनीफार्म दिया गया। दोस्तपुर संवादसूत्र के अनुसार, स्थानीय विकास खंड के अंग्रेजी माध्यम माडल प्राथमिक विद्यालय बेथरा में प्रथम दिन कुल 80 बच्चों को बैग, पुस्तक व ड्रेस ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रातेश ¨सह ने वितरित किया। खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश वर्मा, प्रधानाध्यापक सुदीप द्विवेदी, प्रबंध समिति अध्यक्ष राकेश कुमार आदि मौजूद रहे। कादीपुर संवादसूत्र के अनुसार, प्राथमिक पाठशाला मलिकपुर नोनरा द्वितीय व प्राथमिक विद्यालय कादीपुर में खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को ड्रेस वितरित किया। नगर पंचायत अध्यक्ष विजय भान ¨सह ने कुल नामांकित 148 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष कुल 52 छात्र/छात्राओं को ड्रेस व फल बांटा गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सुशील मिश्र, प्राशिसं अध्यक्ष रणविजय ¨सह, श्वेता गौतम, नीलम गुप्ता, अंशु, रागिनी श्रीवास्तव, नीलम ¨सह, विनीता श्रीवास्तव आदि मौजूद रहीं। भदैंया संवादसूत्र के अनुसार, विकास खंड में प्रथम दिन नामांकन दिवस मनाने के साथ ही आधा दर्जन स्कूलों में ड्रेस का वितरण किया गया है। बीईओ पंकज यादव ने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हरहाल में हम देगें आप बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराए। ज्ञानीपुर, जमुवावा, लोदीपुर, मुरारपुर, पखरौली, पतीपुर, अटरा आदि विद्यालयों में यूनिफॉर्म वितरण किया गया।

इंतजाम करने में बीता दिन

यूं तो सीबीएसइ की तर्ज पर बेसिक स्कूलों में भी नए शैक्षिक सत्र की शुरूआत पहली अप्रैल को ही हो चुकी है। डेढ़ माह पढ़ाई के बाद मई के तीसरे हफ्ते ग्रीष्मावकाश हुआ। करीब डेढ़ माह की छुट्टी के बाद जब दो जुलाई को स्कूल खुले तो शायद ही कोई स्कूल ऐसा रहा जहां पर सबकुछ व्यवस्थित नजर आया। करीब तीस फीसद बाउंड्रीवाल विहीन स्कूलों तो हालात इस कदर बदतर दिखाई दिए कि शिक्षकों को साफ-सफाई में ही घंटों लग गए। दूबेपुर, कुड़वार समेत कई विकास खंडों के दर्जनों विद्यालय ऐसे रहे, जहां पर सफाईकर्मी भी नहीं पहुंचे। शौचालय तक गंदे मिले।

बदहाल स्कूलों का कोई नहीं पुरसाहाल शहर का गांधीनगर प्राथमिक विद्यालय करीब दो दशकों से इस कदर जर्जर है कि यहां पर अब शिक्षक और छात्र भी आने से कतराते हैं। सघन आबादी और बाजार के मध्य राहुल चौराहे के निकट का ये स्कूल सर्वशिक्षा अभियान के उद्देश्यों की कड़वी हकीकत पेश कर रहा है। जर्जर भवन कब ढह जाए कोई ठिकाना नहीं।

जगतपुर विद्यालय में नहीं पहुंचे एक भी बच्चे

जय¨सहपुर : क्षेत्र के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भारी अव्यवस्थाओं के बीच शिक्षण कार्य प्रारंभ हुआ। सत्र के पहले दिन प्राथमिक विद्यालय जगतपुर में एक भी छात्र उपस्थित नहीं मिले। प्राथमिक विद्यालय मोकलपुर, प्राथमिक विद्यालय जय¨सहपुर प्रथम व द्वितीय में भी छात्रों की उपस्थिति औसतन कम ही रही। प्राथमिक विद्यालय जय¨सहपुर द्वितीय के सामने खुली नाली व कचरे की वजह से छात्रों को परेशान होना पड़ा। वहीं जगतपुर प्राथमिक विद्यालय के सामने बड़े आकार का गढ्ढा होने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने से छात्रों के आवागमन में असुविधा हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।