बगैर मान्यता के विद्यालयों पर एफआइआर का निर्देश
जासं, सगड़ी (आजमगढ़) : उपजिलाधिकारी सगड़ी पंकज श्रीवास्तव ने खंड शिक्षा अधिकारी अजमतगढ़ से...
जासं, सगड़ी (आजमगढ़) : उपजिलाधिकारी सगड़ी पंकज श्रीवास्तव ने खंड शिक्षा अधिकारी अजमतगढ़ से कहा कि क्षेत्र में चिह्नित 80 विद्यालयों को तुरंत एफआइआर दर्ज कराकर बंद कराए। प्रशासन द्वारा शिक्षा विभाग को पुलिस बल भी उपलब्ध करा दिया गया है। सोमवार की शाम तक क्या कार्रवाई की गई अवगत कराएं। अगस्त के पहले सप्ताह में क्षेत्र में एक भी बिना मान्यता के विद्यालय संचालित होते दिखाई नहीं देनी चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें एनपीआरसी व खंड शिक्षा अधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली है। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कल से चिह्नित कर सभी बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अगर बिना मान्यता के विद्यालय खुले पाए गए तो उनके खिलाफ शासनादेश के नियमानुसार कार्रवाई कर जुर्माना व दंड दोनों किया जाएगा।