लखनऊ : पुरानी किताबों के साथ सरकारी स्कूलों में हंसते रोते पहुंचे नौनिहाल, स्कूलों में लौटी रौनक, सरकारी स्कूलों में बच्चों को बांटी गई यूनिफार्म, पुरानी किताबों के सहारे शुरू हुई पढ़ाई
लखनऊ। गर्मियों की छुट्टी के बाद सोमवार को स्कूल खुल गए। पहले दिन सरकारी स्कूलों में यूनिफार्म का वितरण शुरू हुआ। लेकिन अभी तक बड़ी संख्या में स्कूलों में किताबें स्कूल नहीं पहुंची हैं। इसलिए, ज्यादातर बच्चे पुरानी किताबों के सहारे पढ़ते नजर आए।
परिषदीय स्कूलों का पहला दिन सिर्फ कक्षाओं और कैम्पस की सफाई में बीता। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरीगवां आठ बजे खुलना था। लेकिन, सुबह 8.30 बजे तक वहां ताला लटका रहा। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कनौसी में गंदगी का ढेर जमा था। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बल्दीखेड़ा की हालत भी अच्छी नहीं मिली। यहां भी परिसर और कक्षाओं में काफी गंदगी थी। विद्यालय में मात्र सात बच्चे आए थे। प्राथमिक विद्यालय आलमबाग में गंदगी का अंबार देखने को मिला।
यहां बांटी गई यूनिफार्म
राजधानी के प्राथमिक विद्यालय कैबिनेटगंज में बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने और चांदगंज में विधायक नीराज बोरा ने बच्चों को नई यूनीफार्म वितरित की। विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि बच्चों को उच्च शिक्षित बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए क्योंकि शिक्षा के माध्यम से विकसित राष्ट्र का सपना साकार किया जा सकता है। उन्होंने अभिभावकों से परिषदीय विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन कराने की अपील की। मंत्री स्वाती सिहं ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंद्रावल में निशुल्क ड्रेस, पाठ्य पुस्तक एवं बैग का वितरण किया। कार्यक्रम मे खण्ड शिक्षा अधिकारी सरोजनीनगर शिव नन्दन सिह एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सरोजनी नगर रेखा शुक्ला उपस्थित रहीं।
कक्षा चार से सात तक किताबें नहीं
पहले ही दिन ज्यादातर बच्चों को किताबें नहीं मिल पाई। खासकर कक्षा चार से सात तक की एक भी किताबें अब तक छप कर नहीं आ सकीं। इसी तरह ज्यादातर स्कूलों में यूनीफार्म भी नहीं वितरित की जा सकी। इनमें मोहनलालगंज के प्रा.वि.त्रिलोकपुर, प्रा.वि.शाजदापुर, प्रा.वि.रानी खेरा, सरोजनी नगर के पूर्व मा.वि.लोनहा, प्रा.वि. हसनपुर खेवली, पूर्व मा.वि.नारायणपुर, प्रा.वि.नारायणपुर-1, प्रा.वि.नारायनपुर 2, प्रा.वि.बनी सहित सैकड़ों स्कूल शामिल हैं।