प्रधानाध्यापक निलंबित, चार शिक्षकों को नोटिस
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने सोमवार को निचलौल व मिठौरा ब्लाक के दर्जन भर विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अनुपस्थित मिले एक प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया जबकि चार शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस दी गई।...
महराजगंज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने सोमवार को निचलौल व मिठौरा ब्लाक के दर्जन भर विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अनुपस्थित मिले एक प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया जबकि चार शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस दी गई। विद्यालय से गायब मिले चार शिक्षामित्रों का मानदेय भी काटा गया है। बीएसए सबसे पहले पूर्व माध्यमिक विद्यालय गड़ौरा पहुंचे। निरीक्षण में प्रभारी प्रधानाध्यापक सरिता गौड़, शिक्षक शशिकांत भाटिया व राजवीर व अनुचर लाखी उपस्थित मिले। नामांकित छात्रों के सापेक्ष न्यूनतम उपस्थिति पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए नामांकन बढ़ाने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय गड़ौरा में प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार तथा शिक्षामित्र सुनीता व मंजू मौजूद मिले। शिक्षक अदीवा बहाव प्रसुतावकाश पर थीं जबकि नामांकन के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति अत्यंत कम मिली।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमुई कला में प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षक मौजूद रहे,अनुदेशक प्रियंका चौधरी अनुपस्थित मिली जिस पर उनका मानदेय बाधित किया गया। प्राथमिक विद्यालय जमुई कला में शिक्षामित्र आनंद कुमार अनुपस्थित मिले जिस पर उनका एक दिन का मानदेय काटा गया। प्रधानाध्यापक, शिक्षक व अन्य मौजूद मिले। प्राथमिक विद्यालय सिरौली में शिक्षामित्र अर्चना पांडेय दो जुलाई से अनुपस्थित मिलीं उनको नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया। अन्य शिक्षामित्र मौजूद मिले। प्राथमिक विद्यालय बाली प्रथम में बदहाल व्यवस्था मिलने व अनुपस्थिति रहने पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया।
शिक्षण कार्य में रूचि न लेने पर शिक्षिका सविता पांडेय व भूनेश्वरी मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी की गई। दो शिक्षामित्रों के अनुपस्थित मिलने पर उनके एक दिन का मानदेय काटा गया। प्राथमिक विद्यालय बाली द्वितीय के निरीक्षण में निलंबित शिक्षक सुनील कुमार व शिक्षिका विभा त्रिवेदी अनुपस्थित मिले जबकि शिक्षिका सुनीता मौजूद मिलीं। अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
मिठौरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सेखुईं प्रथम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेखुई, प्राथमिक विद्यालय टीकर, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरिया गुरु गो¨वद राय में शिक्षक व शिक्षामित्र मौजूद रहे। बीएसए ने विद्यालय के जिम्मेदारों को साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर रखने, मध्यान्ह भोजन व्यवस्था सुधारने तथा शैक्षिक वातावरण को विकसित करने के लिए जिम्मेदारों को निर्देशित किया।