प्रतापगढ़ : शिक्षामित्रों के सहारे दर्जनों स्कूल, परिषदीय स्कूलों में अंतरजनपदीय के बाद सौ से अधिक स्कूलों से शिक्षक दूसरे जिले में चले गए
संवाद सहयोगी, पूरनपुर : परिषदीय स्कूलों में अंतरजनपदीय के बाद सौ से अधिक स्कूलों से शिक्षक दूसरे जिले में चले गए। इससे कई स्कूल शिक्षक विहीन तो कई शिक्षामित्रों पर निर्भर होकर रह गए। महीनों बीतने के बाद भी इन स्कूलों में अभी तक शिक्षकों की तैनाती नहीं हो सकी है। इससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। 1बीआरसी क्षेत्र में 467 परिषदीय स्कूल हैं। इनमें सैकड़ों शिक्षक तैनात हैं। गत महीने अंतरजनपदीय तबादला प्रकिया के तहत सैकड़ों शिक्षकों ने दूसरे जिलों में तबादला करा लिया। इनमें कुल 61 ऐसे स्कूल थे जिनमें एक शिक्षक व शिक्षामित्र तैनात थे। शिक्षकों के जाने के बाद यह दर्जनों स्कूल शिक्षामित्रों पर निर्भर होकर रह गए हैं। इसके अलावा 46 में साथी का तबादला होने पर एक शिक्षक ही तैनात हैं। जिस पर स्कूल का पूरा दारोमदार आ गया है। सैकड़ों शिक्षकों के तबादले के बाद अभी तक इन स्कूलों को नए शिक्षक नहीं मिल सके है। हालांकि भती्र प्रकिया में गिने चुने स्कूलों को ही शिक्षक मिले हैं। अन्य सभी स्कूलों का हाल बुरा है। वहां शिक्षकों के अभाव में बस औपचारकताएं भर ही पूरी की जा रही हैं। बीईओ लक्ष्मीनरायण ने बताया कि जो शिक्षक आए थे उनकी तैनाती करा दी गई है। आगे आने वाले शिक्षकों को भी शीघ्र ही स्कूलों में नियुक्त कराया जाएगा।’>>46 स्कूल एकल शिक्षक के सहारे, चौपट हो रही सरकारी स्कूलों की व्यवस्था 1’>>स्कूलों में शिक्षण कार्य हो रहा प्रभावित बीआरसी क्षेत्र में 467 परिषदीय स्कूल1