देवरिया : परिषदीय विद्यालय को बना दिया इस्लामिया स्कूल, प्रधानाध्यापक का कारनामा
जागरण संवाददाता, सलेमपुर, देवरिया: प्राथमिक विद्यालय नवलपुर के प्रधानाध्यापक के कारनामे से बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी हैरत में हैं। प्रधानाध्यापक ने प्राथमिक विद्यालय का नाम बदलकर न केवल इस्लामिया प्राइमरी स्कूल कर दिया, बल्कि उपस्थिति पंजिका, प्रवेश पंजिका व अध्यापक उपस्थिति पंजिका को भी उर्दू में तैयार करा लिया। यही नहीं विद्यालय प्रत्येक शुक्रवार को बंद भी रहता है। इस दिन मध्याह्न् भोजन शून्य दर्शाया जाता है।1 शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी की जांच में स्कूल बंद मिलने पर इसका खुलासा हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगते हुए इसकी सूचना जिला प्रशासन को भेज दी है। प्राथमिक विद्यालय नवलपुर में कार्यरत प्रधानाध्यापक ने शासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए यहां अपना सिक्का चला रखा है। 10 साल से इसी स्कूल में कार्यरत प्रधानाध्यापक खुर्शेद अहमद ने दुस्साहस दिखाते हुए स्कूल का नाम ही परिवर्तित कर दिया और मुख्य दीवार पर प्राथमिक विद्यालय की जगह इस्लामिया प्राइमरी स्कूल लिखवा डाला। 11’>>हैरत में अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी ने जारी की नोटिस1’>>साप्ताहिक छुट्टी शुक्रवार को, उर्दू में हाजिरी और पत्रचार 1निरीक्षण में खुली पोल