छह स्कूलों के प्रधानाचार्यो से जवाब तलब
अमेठी : शिक्षा की गुणवत्ता व छात्रों की उपस्थिति परखने के लिए डीआईओएस ने छह स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। कुछ भी संतोष जनक न मिलने पर प्रधानाचार्यो से जवाब तलब किया है।
सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल गुप्ता ने सिटी व आदर्श पब्लिक इंटर कालेज बहादुरपुर, इंडियन पब्लिक इंटर कालेज व राजकीय बालिका इंटर कालेज फुरसतगंज, राजकीय इंटर कालेज तेंदुआ एवं वीरांगना अवंतीबाई इंटर कालेज ओदारी का औचक निरीक्षण किया। स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति कम पाई गई। शिक्षण कार्य भी संतोष जनक नहीं मिला। स्कूलों की साफ सफाई ठीक न होने पर नाराजगी व्यक्त किया है। उन्होंने संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्यो से जवाब तलब किया है। कहाकि संतोष जनक जवाब न मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।