लखनऊ : निजी स्कूल प्रबन्धको ने किया आर पार की लडाई का ऐलान
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । हिन्दुस्तान संवादअवैध स्कूलों पर हो रही कार्रवाई के खिलाफ स्कूल प्रबंधनों ने मोर्चा खोल दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी मोहनलालगंज के कार्यालय पर गुरुवार को सैकड़ों प्रबंधकों ने कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि मान्यता के बावजूद उन्हें विभाग परेशान कर रहा है। उन्होंने अभियान को साजिश करार दिया। जानकारी होते ही सांसद कौशल किशोर ने प्रबंधकों से बातचीत कर उनकी मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ, शिक्षण हिताय प्रबंधक एशोसिएशन, द एशोसिएशन्स आफ प्राइवेट स्कूल एवं प्रबन्धक महासंघ जैसे कई संगठनों के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि परिषदीय विद्यालयों की दयनीय शिक्षा व्यवस्था के चलते निरन्तर घट रही छात्रों की संख्या को बढाने के मकसद से सुनियोजित ढंग से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को बन्द कराने की साजिश की जा रही है मगर उनकी ये साजिश कभी सफल नहीं हो सकती। सांसद कौशल किशोर ने प्रबन्धकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपनी समस्याओं को सही तरीके से जिम्मेदार के सामने रखने से निस्तारण किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि डीआईओएस व जिला विद्यालय निरीक्षक से इस सम्बन्ध मे बात हो चुकी है। जल्द ही उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा व बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल से मिलकर इन समस्याओं को हल कराया जायेगा। उन्होंने प्रबन्धकों को हर तरह के सहयोग का भरोसा दिया है। वहीं खण्ड शिक्षाधिकारी सन्तोष मिश्रा ने भी प्रबन्धको को नियमानुसार सहयोग का आश्वासन दिया है।10 से स्कूलों मे तालाबंदी कर करेंगे प्रदर्शनप्रबन्धक अवधेश कुमार सिंह,लल्ला मौर्य, अतुल श्रीवास्तव, अभय सिंह, प्रमोद अर्कवंशी, अयोध्या प्रसाद, विमलेश सिंह, मोईन, वीरपाल लोधी आदि ने चेतावनी दी है कि अगर 9 जुलाई तक हमारी समस्याओं का कोई ठोस हल नहीं निकाला गया तो 10 जुलाई को लखनऊ व मण्डल के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों मे ताला बंद कर आन्दोलन की शुरुआत की जायेगी। कार्यक्रम मे मण्डल के सैकड़ों मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्रबंधक मौजूद रहे।