सहमें बच्चे, सुर्खियों में रहा वायरल वीडियो
पड़री रोड स्थित एवरेस्ट स्कूल का माहौल गुरुवार को बड़ा ही तनावपूर्ण रहा। स्कूल के बाथरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो वायरल होने की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को देख जहां ब'चे घबरा गए, वहीं अभिभावकों में भी स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध नाराजगी देखी गई।...
महराजगंज: पड़री रोड स्थित एवरेस्ट स्कूल का माहौल गुरुवार को बड़ा ही तनावपूर्ण रहा। स्कूल के बाथरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो वायरल होने की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को देख जहां बच्चे घबरा गए, वहीं अभिभावकों में भी स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध नाराजगी देखी गई। पुलिस ने पहले बच्चों को घर भेजते हुए स्कूल परिसर को खाली कराया वहीं परिसर के खाली होने के बाद स्कूल की जांच कर जिम्मेदारों को साथ ले गई।
एवरेस्ट स्कूल में गुरुवार को पहुंचे कुछ लोगों ने मोबाइल पर वीडियो के वायरल होने की बात पर प्रबंधन से जानकारी चाही। प्रबंधन द्वारा जब इस बारे में कुछ भी बोलने से परहेज किया गया तो कुछ अभिभावकों ने पुलिस कर्मियों को फोन कर दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों को देख बच्चे सहम गए। पुलिस कर्मियों ने बारी-बारी से बच्चों को घर भेज दिया। स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध अभिभावकों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने स्कूल से जुड़े लोगों को कोतवाली ले गई तथा उनसे पूछताछ किया। मामले की जानकारी जब डीएम अमरनाथ उपाध्याय को हुई तो उन्होंने एडीएम इंद्रभूषण वर्मा व बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल को जांच के लिए भेजा। जांच करने स्कूल पहुंचे अधिकारियों ने जांच की, जांच के उपरांत एडीएम ने कहा कि जांच में शिकायत को सही पाया गया है।
-----------------------------------------------------------
प्रधानाचार्य के भाई समेत तीन की भूमिका आई सामने
शहर कोतवाल रामदवन मौर्य ने बताया कि वीडियो 27 मार्च 2018 को बनाई गई है। अभी तक की जांच में प्रधानाचार्य के भाई ओजो द्वारा कैमरा फीड करने, शिक्षक के रूप में विद्यालय में कार्य कर चुके विजय बहादुर द्वारा कैमरे से क्लिप को निकालने व दुरूपयोग करने तथा अश्विनी गुप्ता द्वारा उसे 100 से अधिक लोगों को वायरल किए जाने की पुष्टि हुई है। प्रधानाचार्य द्वारा भी मामले को दबाया गया।
----------------------------------------------------------------
विवादों से है स्कूल का पुराना नाता
एवरेस्ट स्कूल का विवादों से पुराना नाता है। कुछ वर्ष पूर्व भी धर्म परिवर्तन कराने को लेकर स्कूल में विवाद हुआ था। उस समय किसी तरह मामला शांत हो गया, मगर वीडियो वायरल होने के बाद आज स्कूल का एक नया कारनामा सामने आ गया।