गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों का एबीएसए ने किया निरीक्षण
सख्ती के बाद भी परिषदीय स्कूलों में छात्र संख्या न बढ़ने पर एबीएसए ने गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। शुक्रवार को एबीएसए ने बहादुरगढ़ के कई प्राइवेट विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर कागजात देखे। ज्यादातर स्कूल संचालक इन कागजातों को दिखाने में असहाय नजर आए।...
संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर
सख्ती के बाद भी परिषदीय स्कूलों में छात्र संख्या न बढ़ने पर एबीएसए ने गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया।
शुक्रवार को सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी (एबीएसए)पंकज अग्रवाल ने बहादुरगढ़ के कई प्राइवेट विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर अभिलेखों की जांच की। ज्यादातर स्कूल संचालक अभिलेख नहीं दिखा सके। एबीएसए ने सात स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए। आदेश की अवेहलना करने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
उन्होंने यूएसएम पब्लिक स्कूल, द ग्रेट स्टार पब्लिक स्कूल, ग्लोबल पब्लिक स्कूल, गोल्डन पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया गया। अधिकांश में बच्चे टीन शेड के नीचे शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। जबकि कमरों की दीवार के स्थान पर पर्दा डाला हुआ था। उसके बाद उन्होंने क्षेत्र के गांव भदस्याना के एसजीएम पब्लिक स्कूल, गंगा देवी मैमोरियल पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया। उसके बाद उन्होंने सेहल गांव में संचालित बीआर एकेडमी स्कूल में जाकर निरीक्षण किया। एबीएसए ने स्कूल संचालकों से मान्यता के जब अभिलेख मांगे तो प्रस्तुत नहीं कर सके। एबीएसए ने कहा कि स्कूल संचालक जल्द से जल्द मान्यता ले लें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।