लखनऊ : गैर मान्यता प्राप्त मदरसे भी बंद करवाए, बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से की गई कार्रवाई
एक्शन पर उठे सवाल
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर फर्जी स्कूलों को बंद कराने की कार्रवाई में बुधवार को गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को भी बंद करवा दिया गया। विकासखंड गोसाईंगंज में एक स्कूल पर कार्रवाई हुई तो वहीं बिना मान्यता के चल रहे छह मदरसों पर भी ताला लगवा दिया गया। वहीं बीकेटी के तीन स्कूलों पर भी कार्रवाई कर उन्हें बंद करवाया गया। साथ ही अवैध संचालन करने वालों को बीएसए की टीम ने नोटिस भी दिया।
खंड शिक्षा अधिकारी गोसाईंगंज रामनारायण के मुताबिक जिन पर बुधवार को कार्रवाई की गई, उनमें शिवा जी शिक्षा निकेतन मुंशीगंज, मो.कलीम मेमोरियल अमेठी पुराना बाजार, दारुल उलुमुल्लै सुन्नत मुल्ला अहमद जीवन मदरसा वॉर्ड, मदरसा उमे अल्लह लिल बनात बा यादगार मौलवी, मदरसा उमे सल्माह लिल बनात बा यादगार मौलवी अमीर अली शाहिद कजियाना, मदरसा अब्बासी वॉर्ड अमेठी, नूरुल अनवार मदरसा अमेठी समेत कुल एक स्कूल और छह मदरसे शामिल हैं।
बीएसए की ओर से मदरसे बंद करवाने पर कुछ लोगों ने विरोध भी किया। चूंकि बीएसए के दायरे में प्राइमरी स्कूल और जूनियर स्कूल ही आते हैं। हालांकि, बेसिक शिक्षा अधिकारी अमर कांत सिंह का कहना है कि हम इंटर कॉलेज तक को बंद करवा सकते हैं, अगर वह अवैध रूप से चलता मिला। यह कार्रवाई डीएम के आदेश पर की जा रही है। ऐसे में जो मदरसे बिना मान्यता के चल रहे हैं तो उन्हें भी हम बंद करवाएंगे। जिनके पास मदरसा बोर्ड से मान्यता होगी वो ही मदरसे संचालित होंगे।