लखनऊ : निजी स्कूलों की माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल ने ऐसे स्कूलों की सूचना मांगी
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल ने ऐसे स्कूलों की सूचना मांगी हैं, जिन्होंने अपनी वेबसाइट पर 2018-19 की फीस का विवरण अपलोड कर दिया है। सभी निजी स्कूलों को फीस की सूचना के साथ ही बीते तीन शैक्षिक सत्रों में शिक्षकों की औसत वेतन वृद्धि और 2015-16 और 2017-18 की फीस का विवरण डालनी है। श्री अग्रवाल ने शिक्षा निदेशक से सभी स्कूलों की सूचना तलब की है कि ऐसे कितने स्कूल हैं जिन्होंने वेबसाइट पर सारी सूचनाएं प्रदर्शित की हैं। राज्य सरकार ने इस सत्र से निजी स्कूलों की फीस पर लगाम कसने के लिए स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय अध्यादेश लागू किया है।