बहराइच : निदेशक साक्षरता ने प्रेरकों के मानदेय की तलब की रिपोर्ट
बहराइच : साक्षर भारत मिशन के तहत कार्य कर रहे प्रेरकों के कई महीनों से बकाए मानदेय को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग की ढिलाई भारी पड़ रही है। बहराइच समेत अन्य जिलों से शासन द्वारा प्रेरकों के संबंध में सूचना मांगी गई। बावजूद इसके सूचना न भेजे जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए वैकल्पिक साक्षरता विभाग के निदेशक ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियो से शीघ्र सूचना भेजे जाने का निर्देश दिया है। निदेशक ने अपने भेजे गए पत्र में गोंडा, बागपत, हमीरपुर व सीतापुर समेत केवल 14 जिलों से ही सूचना प्राप्त होने का उल्लेख किया है। शेष जिलों से शीघ्र सूचना मांगी है। निदेशक द्वारा सूचना मांगे जाने के बाद शिक्षा प्रेरकों में अब मानदेय मिलने को लेकर आस जगी है। शिक्षा प्रेरक राकेश कुमार, मंजू देवी समेत अन्य ने बताया कि मात्र 2000 रुपये महीने पर काम लेने के बाद भी कई महीनों का मानदेय बकाया है। उनका कहना है कि मानदेय भुगतान के लिए कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। कोई सुनने वाला नहीं है।