दो सप्ताह में स्पष्टीकरण उपलब्ध कराएं शिक्षक
बेसिक शिक्षा विभाग ने निरंतर अनुपस्थित चल रहे घुघली ब्लाक के दो शिक्षकों को दो सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।...
महराजगंज: बेसिक शिक्षा विभाग ने निरंतर अनुपस्थित चल रहे घुघली ब्लाक के दो शिक्षकों को दो सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। यह भी कहा है कि निर्धारित अवधि में स्पष्टीकरण न उपलब्ध कराने पर शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई होगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर द्वारा की गई जांच में घुघली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पकड़ी विशुनपुर में तैनात शिक्षिका नैन्सी चक्रवर्ती एक दिसंबर 2016 से तथा प्राथमिक विद्यालय तुलसीपुर में तैनात शिक्षिका निधि चक्रवर्ती 10 सितंबर 2016 से ही बिना सूचना दिए विद्यालय से गायब मिली थीं, विभाग ने दोनों शिक्षकों को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया था। अब तक दोनों शिक्षकों ने स्पष्टीकरण नहीं दिया है, जिस पर विभाग ने उन्हें एक और अवसर देते हुए दो सप्ताह में संबंधित विद्यालय में उपस्थित रहकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा है। यह भी कहा है कि स्पष्टीकरण न प्रस्तुत करने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई कर दी जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने मध्यान्ह भोजन व फल वितरण में लापरवाही बरतने वाले सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत जंगल दुधई उर्फ चेहरी के ग्राम प्रधान को नोटिस देकर दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने बताया कि गांव के ही राजेंद्र निषाद नामक व्यक्ति ने एमडीएम व फल वितरण मामले में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी जांच जिला समन्वयक एमडीएम से करवाई गई। जांच में पाया गया कि छह, सात, 11, 18,21 व 22 नवंबर 2017 में, एक, 11,12,13,14 व 15 दिसंबर 2017 को, दो, तीन, आठ, नौ व 13 फरवरी 2018 को तथा 16, 17, 21, 22 व 23 मार्च 2018 को मध्यान्ह भोजन नही बना। इसी प्रकार जनवरी 2018 से फल व दूध का वितरण नहीं कराया गया। अपने दायित्वों व कर्तव्यों के प्रति लापरवाह ग्राम प्रधान को नोटिस देते हुए दो दिन में स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, ऐसा न करने पर सुसंगत कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा।