ड्रेस पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे
अमरोहा : सवा माह छुट्टी की मौज मस्ती करने के बाद सोमवार को स्कूल पहुंचे बच्चों को सरकार की ओर से तोह...
अमरोहा : सवा माह छुट्टी की मौज मस्ती करने के बाद सोमवार को स्कूल पहुंचे बच्चों को सरकार की ओर से तोहफा दिया गया। बच्चों को ड्रेस वितरित की गई जिसे पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे और शिक्षण कार्य किया।
सोमवार को हल्की बूंदा बांदी के बीच परिषदीय स्कूलों में पहुंचे। पहले तो आपस में कुछ देर बातें की। कौन कहां पर मौज मस्ती लेने गया, किसी ने नाना, मामा, मौसी, के यहां जाने की बात कही तो किसी ने परिवार संग हरिद्वार समेत अन्य पिकनिक स्पॉट में जाकर मौज की। उसके बाद स्कूलों में प्रार्थना हुई तो शिक्षकों ने बच्चों से भी यादें ताजा की। न्याय पंचायत शाहपुर कलां के संकुल प्रभारी मुशाहिद चौधरी ने प्राथमिक विद्यालय शाहपुर खुर्द में 50 और उच्च प्राथमिक स्कूल में साठ बच्चों को ड्रेस वितरित की। इसके अलावा करनपुर माफी में 45 और हैवतपुर बंजारा में बच्चों को ड्रेस का वितरण किया । संकुल प्रभारी ने बताया के सभी परिषदीय स्कूलों में बच्चों को ड्रेस वितरण करने के निर्देश दिये गये है। इस मौके पर कल्पना, तापस आदि मौजूद रहे। जोया नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जाहिद हुसैन ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों में ड्रेस वितरत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।