फर्जी कागजात से नौकरी हथियाने का आरोप
महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत पिपरा सोहट निवासी भानु प्रताप शुक्ल ने बाल विकास एवं पुष्...
महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत पिपरा सोहट निवासी भानु प्रताप शुक्ल ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के प्रमुख सचिव व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर बाल विकास परियोजना लक्ष्मीपुर में एक महिला पर फर्जी कागजात के सहारे आंगनबाड़ी सहायिका पद की नौकरी हथियाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग किया है। प्रमुख सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार लखनऊ व जिलाधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र में शुक्ल ने लिखा है कि ग्राम पंचायत पिपरा सोहट की रहने वाली एक महिला फर्जी अंकपत्र व टीसी के सहारे बाल विकास परियोजना लक्ष्मीपुर में आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर नौकरी हथिया ली है। महिला द्वारा विभाग में प्रस्तुत कागजात फर्जी है। जिसका खुलासा जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त सूचना से हुआ है। जिसमें महिला द्वारा लगाए गए अंकपत्र व स्थानांतरण प्रमाण पत्र में अंकित प्रवेश क्रमांक पर संबंधित विद्यालय में महिला का नाम दर्ज नहीं होने की सूचना दी गई है। इस संबंध में कार्यवाहक बाल विकास परियोजना अधिकारी लक्ष्मीपुर सुभावती ने कहा शिकायत मिली तो मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।