महराजगंज : अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिए दो दिन लिए जाएंगे विकल्प
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जिले में अंग्रेजी माध्यम से चयनित 72 परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों से विकल्प लेने की तैयारी कर ली है। गुरुवार को प्रधानाध्यापक पद पर आवेदन करने वाले समस्त शिक्षकों व सहायक अध्यापक पद पर आवेदन करने वाले समस्त महिला शिक्षकों से तथा शुक्रवार को सहायक अध्यापक पद पर आवेदन करने वाले पुरुष शिक्षकों से विकल्प लिया जाएगा। विकल्प लेने के बाद शिक्षकों को अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों पर पदस्थापित किया जाएगा। विभाग द्वारा जिले के 72 विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम से संचालित कराने के लिए चयनित किया गया है। विद्यालयों को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए प्रधानाध्यापक पद पर 72 व शिक्षक पद पर 288 शिक्षकों की आवश्यकता है, जिसके सापेक्ष 119 शिक्षकों की तैनाती देते हुए शिक्षण कार्य प्रारंभ कराया गया। रिक्त 241 पदों पर शिक्षकों से आवेदन मांगा गया तो कुल 354 लोगों ने आवेदन किया। आवेदन के उपरांत उन्होंने लिखित परीक्षा व साक्षात्कार भी दिया है लेकिन अभी तक उन्हें पदस्थापित नहीं किया जा सका । बेसिक शिक्षा विभाग ने गुरुवार व शुक्रवार को लिखित परीक्षा व साक्षात्कार में हिस्सा लेने वाले शिक्षकों का कार्यक्रम निर्धारित करते हुए उन्हें विकल्प देने के लिए सदर ब्लाक संसाधन केंद्र में बुलाया है।
विकल्प के बाद पदस्थापित होंगे शिक्षक : बीएसए :जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि विकल्प लेने की प्रक्रिया के उपरांत शिक्षकों को पदस्थापित कर विद्यालय का संचालन शुरू कराया जाएगा। नियमित कक्षाओं के संचालन पर विभाग का जोर है।
जिले में प्रधानाध्यापक व शिक्षक पद के हैं 360 पद
’ नए विद्यालय पर पदस्थापित होंगे शिक्षक