ड्रेस पाकर निहाल हुए नौनिहाल
)बहराइच) : कैसरगंज के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बदरौली में समारोह आयोजित किया गया। इस...
बहराइच) : कैसरगंज के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बदरौली में समारोह आयोजित किया गया। इसमें 50 से अधिक बच्चों को नि:शुल्क बैग, किताबें, व ड्रेस वितरित किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा विधानसभा कैसरगंज के संयोजक गौरव वर्मा व विशिष्ट अतिथि बीईओ रमन ¨सह रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारी सरकार बेसिक शिक्षा के उत्थान के लिए और हर बच्चे को शिक्षित बनाने के लिए प्रभावी प्रयास कर रही है। पुस्तकें, ड्रेस, बैग, जूता, मोजा, स्वेटर सभी कुछ हमारी सरकार की ओर से छात्रों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि चाहे आधी रोटी खाइए, परंतु अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजिए। संकुल प्रभारी सूर्य विक्रम ¨सह द्वारा किए जा रहे शैक्षिक प्रयासों की सराहना की। बीईओ ने कहा कि हमारे शिक्षक हर बच्चे तक शिक्षा का प्रकाश पहुंचाने के लिए उत्कृष्ट प्रयास कर रहे हैं। अभिभावकगण अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराएं। इस मौके पर सुभाष चंद्र ¨सह, श्याम देव, रामदर्श ¨सह, मास्टर रफीक, राकेश कुमार वर्मा, आलोक यादव, दीपक गुप्ता, महेश ¨सह, ¨प्रस ¨सह व अन्य लोग मौजूद रहे।