अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन काटने की संस्तुति
अंबेडकरनगर : शिक्षा क्षेत्र भीटी के 11 परिषदीय विद्यालयों का खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्रनाथ...
अंबेडकरनगर : शिक्षा क्षेत्र भीटी के 11 परिषदीय विद्यालयों का खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्रनाथ द्विवेदी ने औचक निरीक्षण किया। एक प्रधानाध्यापक, एक सहायक अध्यापक, एक शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए। सभी का एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति सहित कार्रवाई के लिए रिपोर्ट बीएसए को सौंपी है। एक अमान्य विद्यालय नोटिस के बावजूद संचालित होता पाया गया। इसे तत्काल बंद करने का निर्देश दिया। अंन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की चेतावनी दी। खंड शिक्षा अधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय बेला का निरीक्षण किया।यहां तैनात प्रधानाध्यपक मोहम्मद अमीन दो दिन से अनुपस्थित पाए गए। यहीं स्थित प्राथमिक विद्यालय में सब ठीक था। प्राथमिक विद्यालय जैतूपुर में सहायक अध्यापक सचिन कुमार वर्मा अनुपस्थित पाए गए। मानिकपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में एमडीएम बंद पाया गया। ग्राम प्रधान की लापरवाही पाए जाने की पुष्टि पर रिपोर्ट डीपीआरओ को भेजी गई। शौचालय अधूरा होने पर प्रधानाध्यपक को शीघ्र निर्माण पूरा करने की चेतावनी दी। सहायक अध्यापक संदीप चौरसिया को विलंब से पहुंचने पर फटकार व चेतावनी दी गई। उच्च प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर में शिक्षामित्र विनीता ¨सह अनुपस्थित पाई गईं। रेवली स्थित राम मिलन इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित होता पाया गया। इसे पूर्व में ही अमान्य घोषित किया जा चुका है। बंद न करने की दशा में कार्रवाई की चेतावनी दी।