विद्यालयों पर मडरा रहा खतरा, आंख बंद किए बैठे जिम्मेदार
हरदोई : कछौना में लापरवाही की भी हद है। कछौना विकास खंड को शिक्षा के क्षेत्र में माडल ब...
हरदोई : कछौना में लापरवाही की भी हद है। कछौना विकास खंड को शिक्षा के क्षेत्र में माडल बनाने की तैयारी है। जिलाधिकारी पुलकित खरे खुद इसे देख रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी अधिकारियों की आंखे नहीं खुल रही हैं। बिजली विभाग की लापरवाही और शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों के ऊपर खतरा मंडरा रहा है लेकिन कोई देखने वाला नहीं है।
कछौना विकास खंड को ही देखे तो नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पतसेनी देहात के मुख्य गेट के पास ही खुले में रखा ट्रांसफार्मर मौत को दावत दे रहा है। इस बाबत अधिकारियों को सब जानकारी है फिर भी आज तक ट्रांसफार्मर के आसपास कटीले तारों की बाड़ नहीं लगाई गई। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, जिससे इन्कार नहीं किया जा सकता है। प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर धतिगड़ा में विद्यालय परिसर से ही हाइटेंशन लाइन निकली है जिसके बाबत वहां के प्रधानाध्यापक ने कई बार अधिकारियों को अवगत कराया है उसके बावजूद आज तक विद्यालय परिसर से न ही बिजली का पोल हटाया गया है और न ही कोई कार्रवाई की गई है। विद्यालय के आसपास रहने वालों की मानें तो कई बार एचटी लाइन का तार टूटकर विद्यालय परिसर में गिर चुका है, लेकिन संयोग से कोई हादसा नहीं हुआ है। यदि कभी विद्यालय संचालन के समय में इस प्रकार की घटना हुई तो बड़ी दुर्घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। इस संबंध में नवागंतुक खंड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार मिश्र ने बताया कि वह सूचनाएं संकलित कर कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग एवं उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे।