फर्जी डिग्री मामले में भावी शिक्षकों को थमाया नोटिस
जागरण संवाददाता, उन्नाव : फर्जी प्रमाण पत्र के भरोसे परिषदीय स्कूल में सहायक शिक्षक का सपना संजोने वाले भावी शिक्षकों को बीएसए ने नोटिस जारी किया है। यह भावी शिक्षक 12460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में पकड़े गए हैं। यह सभी दूसरे जिले के हैं। इन्होंने उन्नाव में डीएलएड और टीईटी के बदौलत अपनी जगह पक्की थी।
12460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में दूसरे जिले से आवेदन करने वाले शिक्षकों की योग्यता पर बीटीसी प्रशिक्षुओं ने उंगली उठाई थी। इसके बाद प्रथम चरण की जांच में तीन अभ्यर्थी की मार्कशीट फर्जी मिली। इन्हें नोटिस जारी करते हुए बीएसए ने चार जुलाई तक जवाब मांगा। तीनों ने बंद लिफाफे में अपने पक्ष को रखा है। इसके बाद बीएलएड उत्तीर्ण सात भावी शिक्षक और फर्जीवाड़े के लपेटे में आ गए। इनके दस्तावेज भी संबंधित विवि और संस्थान की जांच में फर्जी करार दिए गए। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की रिपोर्ट के बाद बीएसए ने कार्यवाही करते हुए बाद के सात भावी शिक्षकों को नोटिस थमा दिया। बीएसए बीके शर्मा ने बताया कि एक सप्ताह में जवाब न मिलने की सूरत में एफआइआर दर्ज की जाएगी। फर्जीवाड़े में सामने आए अभ्यर्थियों (भावी शिक्षक) की रिजर्व सीटें भी रद होंगी।