चे¨कग में खुली ढुलमुल शिक्षा व्यवस्था की पोल
नजीबाबाद (बिजनौर): प्रशासन से चलाए गए आकस्मिक चे¨कग अभियान में सरकारी स्कूल में शिक्षा व्यवस्थ...
नजीबाबाद (बिजनौर): प्रशासन से चलाए गए आकस्मिक चे¨कग अभियान में सरकारी स्कूल में शिक्षा व्यवस्था ढुलमुल मिली। कहीं शिक्षिका नदारद मिली, तो कहीं शिक्षिका और शिक्षामित्र विलंब से स्कूल पहुंचे। स्कूलों में पंजीकृत छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति न मिलने को चे¨कग टीमों ने बारीकी से इंगित किया। तहसीलदार सुरेश कुमार के नेतृत्व में टीमें गठित कर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित परिषदीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की आकस्मिक चे¨कग की गई। किरतपुर के एडीओ (कृषि) कृपाल ¨सह ने मंडावली क्षेत्र के कई गांवों में स्थित स्कूलों की जांच की, तो ढुलमुल शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई। एडीओ ने सुबह आठ बजे प्राथमिक विद्यालय फर्जपुर का निरीक्षण किया, तो मुख्य अध्यापिका सुनीता विलंब से स्कूल पहुंचीं। प्राथमिक विद्यालय हसनपुर की शिक्षामित्र विदूषी कुमारी व अपराजिता आनंद आधा घंटा बाद स्कूल पहुंचीं।
प्राथमिक विद्यालय करौली की मुख्य अध्यापिका तबस्सुम परवीन स्कूल में न मिलने पर एडीओ ने पूछताछ की, तो स्टाफ ने उन्हें शिक्षिका का आकस्मिक अवकाश प्रार्थना पत्र दिखाया। प्रार्थना पत्र की भाषा में अवकाश की तिथि का उल्लेख न होने और नीचे तिथि के साथ छेड़छाड़ कर दोबारा लिखे जाने पर प्रार्थना पत्र को कब्जे में ले लिया और शिक्षिका की अनुपस्थिति दर्ज कर ली। बीईओ इशकलाल को विभिन्न स्कूलों के निरीक्षण में स्टाफ को उपस्थित मिला, लेकिन स्कूलों में पंजीकृत छात्र संख्या के विपरीत छात्र संख्या काफी कम मिली। जूनियर हाईस्कूल जहानाबाद में 109 में से 71, समीपुर में 84 में से 50, मथुरापुरमोर में 31 में से 22, प्राथमिक विद्यालय बड़िया में 66 में से 41, मथुरापुर मोर में 48 में से 34 बच्चे ही स्कूल पहुंचे। निरीक्षणमें प्राथमिक विद्यालय बड़िया की शिक्षिका फरजाना जमाल के हज यात्रा पर जाने का पता चला।