खंड शिक्षाधिकारी ने ली बैठक, कसे पेंच
सिद्धार्थनगर : भनवापुर ब्लाक संसाधन केंद्र स्थित सभागार में शनिवार को परिषदीय विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापकों व इंचार्ज की बैठक आयोजित हुई। खंड शिक्षाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा ने बैठक लेते हुए विभिन्न ¨बदुओं पर सभी के पेंच कसे। नामांकन, साफ-सफाई, पौधरोपण आदि ¨बदु पर जरूरी निर्देश दिए। चेतावनी भी दी, कि इन कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं मानी जाएगी।
दोपहर करीब एक बजे शुरू हुई बैठक को संबोधित करते हुए बीईओ मिश्र ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा से बच्चों की नींव मजबूत होती है। यहां दिया गया ज्ञान, आगे चलकर उन्हें योग्य बनाने में सहायक होता है। इसलिए हमें उनके भविष्य को ध्यान में रखकर शिक्षा व्यवस्था को सु²ढ़ बनाने का प्रयत्न करना है। उन्होंने विद्यालयों में पिछले सत्र से 10 प्रतिशत ज्यादा नामांकन, एमडीएम की गुणवत्ता, विद्यालयों में पौधरोपण सुनिश्चित कराने, यथाशीघ्र ड्रेस व बैग वितरण कराने, अध्यापकों की उपस्थिति आदि 18 ¨बदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। कहा कि सभी प्रधानाध्यापक गंभीरता बरतें और सभी ¨बदुओं पर कार्य योजना सुनिश्चित कराएं। स्कूलों में शैक्षणिक वातावरण बेहतर हो, इस पर भी विशेष ध्यान दें। बच्चों की उपस्थिति बढ़ाएं, आवश्यकता पड़ने पर अभिभावकों से भी सहयोग लें। बैठक में रामप्रकाश मिश्र, अखिलेश्वर, कृपा शंकर, ब्रिजवंसी, आशीष भारती, राम आशीष राम, बब्बन, संतोष, शैलेंद्र कुमार, संत कुमार, दुर्गेश मिश्रा, लालचन्द्र वरुण, सुखदेव मिश्र, सुरेंद्र कुमार, स्वामीनाथ, श्वेता श्रीवास्तव, पंकज आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।