स्पष्ट आदेश लाइए, तब मिटेगा इस्लामिया स्कूल का नाम
रामपुर कारखाना, देवरिया: देसही देवरिया के हरैया गांव के लोगों ने इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय नाम मिटाने का विरोध शुरू कर दिया है। गांववालों के विरोध के चलते सोमवार को इस्लामिया स्कूल मिटवाकर प्राथमिक विद्यालय नहीं लिखवाया जा सका। गांववालों के आगे आने के बाद सरगर्मी बढ़ गई है।
विकास खंड रामपुर कारखाना के करमहां, शामीपट्टी, ईश्वरी पोखर¨भडा में इस्लामिया विद्यालय का नाम मिटाकर प्राथमिक विद्यालय लिखवा दिया गया है, लेकिन देसही देवरिया के हरैया में इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय का नाम अभी भी अंकित है। यहां प्राथमिक विद्यालय लिखवाना प्रशासन के लिए चुनौती साबित हो रही है। जिला प्रशासन के आदेश का कोई असर नहीं दिखा। प्रधानाध्यापक जहांगीर आलम ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी ने इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय मिटवाने का निर्देश दिया तो वह नाम मिटाने के लिए पेंटर लेकर जब विद्यालय पर पहुंचे तो गांव के लोगों व प्रधान ने विरोध शुरू कर दिया। उन लोगों का कहना था कि जिलाधिकारी के आदेश में कहीं भी नाम मिटाने का जिक्र नहीं किया गया है। ऐसे में जब तक कोई स्पष्ट आदेश नहीं आता तबतक नाम मिटाने नहीं दिया जाएगा। प्रधान ने बताया कि जब तक कोई स्पष्ट आदेश नहीं मिलता तब तक नाम हटाया नहीं जाएगा।
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी डीएन चंद ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश का अनुपालन कराने को कहा गया था, लेकिन ग्राम प्रधान व अन्य लोगों द्वारा कहा गया कि जब तक कोई स्पष्ट आदेश नहीं आएगा, तबतक नाम हटाया नहीं जाएगा। रामपुर कारखाना के करमहां स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक यासीन अफजल ने बताया कि उनके पहले से इस विद्यालय का नाम इस्लामिया विद्यालय चला आ रहा था। ग्राम प्रधान देवता बाबू ने बताया कि सन 1990 के बाद से शुक्रवार को छुट्टी होना मेरे जानकारी में है। उसके पहले रविवार को अवकाश रहता था।
-
गांव वालों से बहस के बाद बदला नाम
खुखुंदू : भलुअनी के जैतपुरा में इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय का नाम मिटाने को लेकर गांववालों से प्रधानाध्यापक की काफी बहस हुई। गांववाले दशकों से इस्लामिया स्कूल लिखे होने का हवाला देकर नाम बदलने का विरोध कर रहे थे। प्रधान प्रतिनिधि व गांव वालों के विरोध के बावजूद काफी मशक्कत के बाद प्राथमिक विद्यालय जैतपुरा लिखवाया जा सका। प्रधानाध्यापक संतोष यादव ने बताया कि नाम बदलने को लेकर लोगों ने आपत्ति की। इसके बावजूद नाम बदला गया।
----
बीएसए के निरीक्षण में नवलपुर में मिली खामियां
जागरण संवाददाता, सलेमपुर, देवरिया: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने प्राथमिक विद्यालय नवलपुर में पहुंच अभिलेखों वे विद्यालय की कार्य प्रणाली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में शुक्रवार के दिन विद्यालय न खुलने व प्रधानाध्यापक द्वारा अभिलेखों व उपस्थिति रजिस्टर में भी उर्दू का प्रयोग किए जाने का मामला प्रकाश में आया। विद्यालय में उपस्थिति पंजिका में कुल 91 छात्रों का नामांकन था लेकिन मौके पर 55 छात्र उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों से पठन-पाठन के बारे में जानकारी ली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया इस तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं है। पूरे प्रकरण की जांच चल रही है। यदि इसमें लापरवाही मिली तो सम्बंधित प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।