विद्याíथयों से अवैध शुल्क की वसूली पर होगी कार्रवाई
महराजगंज: शासन ने समस्त शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्त विहीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों इंटर...
महराजगंज: शासन ने समस्त शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्त विहीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों इंटर कालेजों, प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्याíथयों से प्रवेश शुल्क, गणवेश शुल्क, कापी-किताब शुल्क व भ्रमण शुल्क की वसूली पर रोक लगा दी है और इन सभी शुल्कों को अवैध करार दिया है। शासन ने विद्याíथयों से अवैध शुल्क वसूल करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है।
यह बातें जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने सदर तहसील सभागार में जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्त विहीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों इंटर कालेजों, प्राइवेट विद्यालयों के प्रमुखों, प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यार्थी से प्रवेश, गणवेश, पुस्तक, कापी व भ्रमण शुल्क की वसूली न करें। शासन की ओर से निर्धारित शिक्षण शुल्क लिया जाए और उसकी रसीद प्रत्येक विद्यार्थी को दिया जाए। उन्होंने कहा कि राजकीय शिक्षकों के ट्यूशन व को¨चग सेंटर में जाकर विद्याíथयों को पढ़ाने पर रोक लगा दी है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले राजकीय शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ विधिक कार्रवाई भी जाएगी। इसलिए सभी प्रधानाचार्य व प्रबंधक शासन के निर्देशों का सौ फीसद पालन सुनिश्चित कराएं। विद्याíथयों से अवैध वसूली की जांच का कार्य जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होगा जो वाíषक परीक्षा तक जारी रहेगा। जांच में अवैध शुल्क की वसूली पकड़े जाने पर कालेज के प्रबंधक व प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि नवीन मान्यता वाले विद्यालय 15 जुलाई तक अपना नाम मास्टर डेटा बेस में अंकित करा लें और 30 जुलाई तक छात्रवृत्ति पोर्टल पर अपना डाटाबेस फीड करा लें। बैठक में जिला युवा कल्याण अधिकारी अजातशत्रु शाही, के अलावा अन्य प्रबंधक, प्रधानाचार्य, प्राचार्य आदि उपस्थित रहे।