BED, BTC, ALLAHABAD HIGHCOURT : UP में 50 हजार शिक्षकों को मिली राहत, बाद में पास किया बीएड-बीटीसी तो भी मान्य होगा टीईटी
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद । हाईकोर्ट के आदेश के बाद नौकरी जाने के संकट से जूझ रहे सूबे के 50 हजार से अधिक परिषदीय शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने जनसूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई जानकारी में यह साफ कर दिया है कि बीएड, बीटीसी, डीएलएड या अन्य प्रशिक्षण बाद में पास किया हो तो भी अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का प्रमाणपत्र मान्य होगा।
15 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित शाहजहांपुर के एक शिक्षक विवेक शुक्ला ने एनसीटीई से ऑनलाइन जानकारी मांगी थी। जिसका जवाब एनसीटीई के मुख्य जनसूचना अधिकारी डॉ. एसके चौहान ने सोमवार को भेजा है। उसमें यह बात साफ की है कि यदि अभ्यर्थी के प्रशिक्षण योग्यता का परिणाम टीईटी के रिजल्ट के बाद भी आया है तो वह मान्य है।
UP: टीईटी के रिजल्ट के बाद आया है बीएड
इस जवाब से सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत और 2012 से 2018 के बीच नियुक्त 50 हजार से अधिक उन शिक्षकों को राहत मिली है जो हाईकोर्ट के आदेश से प्रभावित हो रहे थे। अब ये शिक्षक सुप्रीम कोर्ट में दायर होने जा रही याचिकाओं में एनसीटीई के जवाब को भी लगाते हुए राहत मांगेंगे।
हाईकोर्ट ने 30 मई के अपने आदेश में बेसिक शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि जिन शिक्षकों के प्रशिक्षण का परिणाम उनके टीईटी रिजल्ट के बाद आया है उनका चयन निरस्त कर दें। इसके बाद से बड़ी संख्या में शिक्षक परेशान हैं।
आरटीआई में विवेक शुक्ला ने पूछे सवाल
1- क्या प्रशिक्षण कोर्स के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में पास की गई टीईटी सर्टिफिकेट मान्य है?
2- क्या टीईटी प्रमाणपत्र की वैद्यता के सम्बन्ध में इस प्रकार की कोई आवश्यक शर्त है कि अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में पास की गई टीईटी प्रमाणपत्र तभी मान्य होगा जब प्रशिक्षु टीईटी परिणाम के घोषित होने से पहले ही, प्रशिक्षण योग्यता सफलता पूर्वक पास कर चुका हो?
3- प्रशिक्षण योग्यता के प्रथम वर्ष या सेकेंड सेमेस्टर में पास की गई टीईटी मान्य है या नहीं?
एनसीटीई का जवाब
1-टीईटी प्रमाणपत्र एक निर्धारित अवधि के लिए ही मान्य होगा बशर्ते प्रशिक्षणरत कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका हो अर्थात प्रशिक्षणरत कोर्स पास करने के बाद ही टीईटी प्रमाणपत्र मान्य है।
2-इस प्रकार की कोई आवश्यक शर्त नहीं है कि टीईटी प्रमाणपत्र सिर्फ तभी मान्य होगा जब आप प्रशिक्षण कोर्स, टीईटी रिजल्ट आने से पहले पास कर चुके हों।
3-प्रथम वर्ष या सेकेंड सेमेस्टर में पास की गई टीईटी प्रमाणपत्र भी मान्य है बशर्ते प्रशिक्षणरत कोर्स को सफलतापूर्वक पास किया जा चुका हो अर्थात प्रशिक्षणरत कोर्स को पूरा करने के बाद ही मान्य होगी।