महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चन्द्र शर्मा के निर्देश पर UPPSS के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी, जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र, मिठौरा ब्लॉक अध्यक्ष अभय कुमार दुबे सहित तमाम शिक्षकों ने जनपद मुख्यालय पर चल रहे लेखपाल संघ के धरने को दिया समर्थन, लेखपाल संघ ने व्यक्त किया आभार ।
जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी और जिलामंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने अपने उदबोधन में कहा कि UPPSS संगठन द्वारा लेखपाल संघ को हड़ताल में समर्थन देने का निर्देश प्राप्त हुआ है जो स्वागत योग्य कदम है। क्योंकि लेखपाल साथी भी हमारे अपने बीच के ही कर्मचारी साथी हैं और उनके कार्य क्षेत्र को देखते हुए उनकी मांगें भी न्यायोचित हैं। सरकार का प्रयास है की उनको डरा-धमकाकर आपस में फूट डालकर हड़ताल को समाप्त करवा दिया जाए जो लेखपालों के लिए उचित प्रतीत नहीं होता इसलिए हम सभी शिक्षक उनके मनोबल को किसी भी हाल में कमजोर नहीं होने देंगे।
।। जय शिक्षक जय भारत ।।
सम्मानित साथियों,
सेवा संघों की स्थापना अपने संवर्ग के हितों की रक्षार्थ हुई है । किसी भी सेवा संघ का दायित्व है कि अपने सदस्यों की समस्याओं का संकलन करके उनके निराकरण के लिए सरकार के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत करना। उसके पश्चात यदि सरकार वार्ता हेतु आमंत्रित करें तो वार्ता करके समस्याओं का निराकरण कराना, और यदि सरकार असंवेदनशील बनी रहे तो पुनः ज्ञापन प्रेषित करते हुए अगले कार्यक्रम यथा धरना प्रदर्शन आदि की सूचना देना यदि सरकार धरना प्रदर्शन करने के उपरांत भी कर्मचारी अथवा शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नहीं करती है। तो सेवा संघ के पास हड़ताल के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है ।आज प्रदेश में समस्त लेखपाल हड़ताल पर हैं लेखपाल साथियों ने इस हड़ताल से पूर्व वर्तमान सरकार व पूर्व सरकार को तमाम ज्ञापन दिए ,वार्ता भी हुई मुख्य सचिव महोदय से सहमति भी बनी, परंतु लेखपालों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया। मजबूर होकर आज प्रदेश के सभी लेखपाल हड़ताल पर हैं। देश व प्रदेश में "अच्छे दिन आने वाले हैं"व "सबका साथ सबका विकास" का नारा देने वाली सरकार है।क्या सबके साथ में लेखपाल/कर्मचारियों/शिक्षकों का विकास सम्मिलित नहीं है। यदि है तो लेखपालों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का निराकरण कराते हुए ससम्मान हड़ताल समाप्त कराई जाय, और यदि नहीं तो उक्त नारे मिथ्या हैं। इतने लंबे समय से चल रही न्यायोचित हड़ताल को समाप्त करने हेतु सरकार दमनकारी नीतियों पर उतर आई है। जिसकी इस सरकार से बिल्कुल उम्मीद नहीं थी ।ऐसी स्थिति में हम सभी कर्मचारी शिक्षकों का दायित्व है कि हम सब लेखपालों की हड़ताल के समर्थन में खड़े हो। आज कार्य समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ हुई वार्ता में यह निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लेखपालों द्वारा की जा रही न्यायोचित हड़ताल का समर्थन करता है। इसी क्रम में सभी जनपदीय अध्यक्ष व मंत्रियों को निर्देशित किया जाता है कि अपने-अपने जनपदों में लेखपालों के धरने पर पहुंच कर उनको समर्थन दें ।
डॉ दिनेश चन्द्र शर्मा
प्रांतीय अध्यक्ष
उ प्र प्राथमिक शिक्षक संघ एवं
अध्यक्ष
कर्मचारी, शिक्षक,अधिकारी, पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश ।