डीआईओएस ने 10 बाबुओं समेत खुद का रोका वेतन
जागरण संवाददाता, जौनपुर: उच्च न्यायालय में लंबित रिट याचिकाओं में प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने म...
जागरण संवाददाता, जौनपुर: उच्च न्यायालय में लंबित रिट याचिकाओं में प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने में हीला-हवाली से नाराज जिला विद्यालय निरीक्षक ने दस बाबुओं समेत खुद का वेतन रोक दिया। चेतावानी दिया कि 15 दिन में यदि आदेश का अनुपालन नहीं किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीआईओएस की अनोखी कार्रवाई की जनपद में चर्चा है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि जब से कार्यभार ग्रहण किया है प्रत्येक सप्ताह एक या दो दिन उच्च न्यायालय इलाहाबाद जाकर प्रतिशपथ (सीए) दाखिल करने जाना पड़ता है. जिसके चलते विभागीय कार्य प्रभावित हो रहा है। पटल सहायकों को यह निर्देश दिया था कि लंबित सभी रिट याचिकाओं का प्रतिशपथ पत्र दाखिल करना सुनिश्चित करें। कई बार लगातार कहने के बाद भी ऐसा नहीं किया गया।