100 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खुलेगी लाइब्रेरी
महराजगंज: बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को किताबों से जोड़ने व उन्हें बेहतर ज्ञान उपलब्ध कराने के लिए जिले के 100 विद्यालयों में पुस्तकालय(लाइब्रेरी) स्थापित कराने का मन बनाया है। लाइब्रेरी की स्थापना के तहत प्रत्येक विद्यालयों में आलमारी की खरीद होगी तथा पांच-पांच हजार रुपये से पुस्तकों को भी खरीदा जाएगा।
बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा छह से आठ तक के अनुसुचित जाति/ जनजाति, अल्पसंख्यक, शहरी पिछड़े बच्चों व बालिकाओं के ज्ञान के स्तर को विकसित करने के उद्देश्य से जिले के 100 विद्यालयों में पुस्तकालय स्थापित कराने की व्यवस्था बनाते हुए किताबों की खरीददारी व आलमारी से संबंधित धन को विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में भेज दिया है। समिति को निर्देशित किया गया है कि वह अविलंब आलमारी व पुस्तकों को खरीद ले तथा बच्चों को सामान्य रूप से अध्ययन के लिए उन्हें प्रदान करे। विभाग ने पनियरा, निचलौल, लक्ष्मीपुर, घुघली के नौ-नौ तथा परतावल, फरेंदा, सिसवा, बृजमनगंज, धानी, सदर, मिठौरा व नौतनवा के आठ -आठ उच्च प्राथमिक विद्यालय में पुस्तकालय की स्थापना के लिए विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में धन को स्थानांतरित कर दिया है।
----------------
बरखा पुस्तक माला की किताब की होगी खरीद
विभाग ने निर्देशित किया है कि पुस्तकालयों में एनसीईआरटी द्वारा मुद्रित बरखा पुस्तकमाला नामक किताब के सेट को पर्याप्त मात्रा में रखा जाए। किताब को सामान्य तौर पर बच्चों को पढ़ने के लिए दिया जाए, यदि कोई विद्यार्थी उसे घर ले जाना चाहता है तो उसे इस शर्त के साथ दिया जाए कि वह सुरक्षित किताब को वापस लौटा दें।
---------------
लाइब्रेरी की स्थापना से बच्चों व शिक्षकों को मिलेगा लाभ : बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने कहा कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लाइब्रेरी की स्थापना होने से बच्चों व शिक्षकों को लाभ मिलेगा। इससे सभी के ज्ञान के स्तर में वृद्धि होगी।