10 वर्ष में ही खंडहर हो गए अतिरिक्त कक्ष
संवाद सहयोगी, अमृतपुर : 22 वर्ष पहले बना गुजरपुर गहलवार का प्राथमिक स्कूल जर्जर होने के बाद...
संवाद सहयोगी, अमृतपुर : 22 वर्ष पहले बना गुजरपुर गहलवार का प्राथमिक स्कूल जर्जर होने के बाद वर्ष 2008 में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष बनाए गए। रास्ता न होने से बिना प्रयोग के ही अतिरिक्त कक्षा कक्ष जर्जर हो गए। एक कमरे में ही स्कूल संचालित है। पुराना भवन गिरने की कगार पर है।
प्राथमिक स्कूल गूजरपुर गहलवार का करीब 22 वर्ष पहले बना भवन जर्जर हो गया है। ग्रामीण स्कूल में मवेशी बांध रहे हैं। जर्जर भवन गिरने के कगार पर हैं जिससे बच्चों को खतरा बना रहता है। ग्रामीण कई बार स्कूल तुड़वाने को तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दे चुके हैं। वर्ष 2008 में दो अतिरिक्त कक्षा कक्षों का निर्माण भवन प्रभारी सुरेश शुक्ला ने 2 लाख 80 हजार रुपये की लागत से कराया था। कक्षों में फर्श तक नहीं बनाई गई थी। रास्ता न होने से कक्षों का शिक्षण कार्य में उपयोग भी नहीं किया गया और दोनों कक्ष जर्जर हो गए। ग्रामीण कमरों में मवेशी बांध रहे हैं। स्कूल में दो कमरे बने हैं, जिसमें एक कमरे में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है और एक कक्षा कक्ष में 1 से लेकर 5 तक के बच्चे पढ़ते हैं। स्कूल में 108 बच्चे पंजीकृत हैं। इंचार्ज प्रधानाध्यापक बताते हैं दो कमरे जर्जर हो गए है। रास्ता न होने व जर्जर होने से कमरे में ग्रामीण मवेशी बांधते हैं। स्कूल में दो ही कमरे हैं जिसमें एक कमरे में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। एक कमरे में ही बच्चों को पढ़ना पड़ता है।पुराना भवन गिरने की कगार पर है जिससे बच्चों को खतरा बना रहता है।